नड्डा की जगह कौन संभालेंगे BJP की कमान? नए अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया तेज; हो रही मैराथन बैठकें

BJP President Election: भाजपा के नए अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया तेज हो गई है। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बीएल संतोष सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं संग मैराथन बैठकें हुईं। सूत्रों ने बताया कि पार्टी में संगठनात्मक बदलाव होने के बाद कैबिनेट में फेरबदल भी हो सकता है।

PM Modi JP Nadda Amit Shah

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जेपी नड्डा और अमित शाह (फाइल फोटो)

BJP President Election: भाजपा के नए अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया तेज हो गई है। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बीएल संतोष सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं संग मैराथन बैठकें हुईं। दरअसल, कुछ राज्यों में अध्यक्ष का चुनाव होना बाकी है। जानकारी के मुताबिक, अभी तक 15 राज्यों के अध्यक्षों का चुनाव हो चुका है।

प्रदेशाध्यक्षों का जल्द होगा चुनाव

पार्टी संविधान के मुताबिक, राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के लिए 19 राज्यों में निर्वाचन जरूरी है। सूत्रों के मुताबिक, बड़े राज्यों के अध्यक्षों का नाम जल्द ही तय हो जाएगा। संभावना है कि अगले 3 से 5 दिन में ये प्रक्रिया पूरी कर ली जाए। यूपी, गुजरात, मध्य प्रदेश, कर्नाटक और ओडीशा के नए अध्यक्षों के नामों पर चर्चा हुई है। इसके अलावा भी कुछ राज्यों में अध्यक्ष का चुनाव होना है। सूत्रों ने बताया कि पार्टी में संगठनात्मक बदलाव होने के बाद कैबिनेट में फेरबदल भी हो सकता है।

यह भी पढ़ें: 'PoK खाली करे पाकिस्तान', भारत ने पाकिस्तानी सेना प्रमुख को चेताया; दिया दो टूक जवाब

कब शुरू होगी राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया?

बता दें कि प्रदेश अध्यक्षों के चुनाव की प्रक्रिया के दौरान केंद्रीय स्तर का एक बड़ा नेता वहां पर मौजूद रहेगा। हाल ही में तमिलनाडु में चुनावी प्रक्रिया के दौरान अमित शाह मौजूद रहे। ऐसा माना जा रहा है कि अगले 3 से 5 दिनों में प्रक्रिया पूरी होने के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो सकती है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव जनवरी में होना था, लेकिन अबतक ऐसा नहीं हो सका है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited