Chhattisgarh CM Face: रमन सिंह के तेवर में आया उबाल, अफसरों को दे डाली ये नसीहत
Chhattisgarh News Today: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा है कि अफसर ध्यान रखें, अब छत्तीसगढ़ में कुशासन का दौर नहीं है। सीएम कौन बनेगा इसे लेकर आज भाजपा नाम की घोषणा कर सकती है। रमन सिंह की ताजपोशी होती है या नहीं ये देखना बेहद अहम है।
रमन सिंह ने अधिकारियों के लिए क्यों कही ये बड़ी बात?
Raman Singh Got Angry: छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री कौन बनेगा? कयास लगाए जा रहे हैं कि इस सवाल का जवाब थोड़ी देर में मिल सकता है। इसी बीत पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आचार संहिता के दौरान लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा चार सौ करोड़ रुपये जारी किए जाने पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा है कि अफसर याद रखें अब राज्य में कुशासन का दौर नहीं है। जनता की सरकार है।
रमन सिंह ने लगाए ये गंभीर आरोप, जानें क्या कहा
डॉ. सिंह ने रविवार को एक्स पर कुछ दस्तावेज साझा करते हुए लिखा, "प्रदेश में आचार संहिता के दौरान पीएचई विभाग द्वारा 400 करोड़ की राशि किस प्रकार जारी की जा सकती है?" उन्होंने आगे लिखा, "विधानसभा चुनाव के परिणाम उपरांत भी जो अधिकारी छत्तीसगढ़ को खरोंच-खरोंच कर लूटने में लगे हुए हैं और अपनी मनमर्जी चला रहे हैं, वो सभी यह याद रखें कि अब कुशासन का दौर नहीं बल्कि जनता की सरकार है।"
आज ही हो सकता है छत्तीसगढ़ के सीएम का ऐलान
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव जीतने के बाद भारतीय जनता पार्टी आज मुख्यमंत्री का ऐलान कर सकती है। मुख्यमंत्री के चयन के लिए भाजपा के पर्यवेक्षक रायपुर पहुंच चुके हैं। ये पर्यवेक्षक विधायकों के साथ बैठक करेंगे, जिसके बाद विधायक दल का नेता चुन लिया जाएगा। माना जा रहा है कि पार्टी की ओर से आज ही सीएम का ऐलान भी हो सकता है।
रमन सिंह नहीं तो भाजपा किस पर जताएगी भरोसा?
मुख्यमंत्री पद के लिए तीन बाद के मुख्यमंत्री रमन सिंह का नाम सबसे आगे चल रहा है। हालांकि, चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा ने रमन सिंह को चेहरा नहीं बनाया था। ऐसे में यह भी अटकले हैं कि रमन सिंह के अलावा किसी और चेहरे को भी आगे किया जा सकता है। अनुमान है कि पार्टी अगर रमन सिंह को नहीं चुनती है तो वह कि सी ओबीसी या आदिवासी समुदाय से मुख्यमंत्री का चुनाव करेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
आज की ताजा खबर Live 12 दिसंबर-2024 हिंदी न्यूज़: उपासना स्थल अधिनियम 1991 को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज सुनवाई, जनवरी में इस्तीफा देंगे FBI निदेशक; पढ़ें हर छोटी-बड़ी खबरें
अतुल सुभाष का नाम ले-लेकर रोती रहीं उनकी मां, मीडिया के सामने मूर्छित हुईं, कहा-मेरे बेटे को प्रताड़ित किया गया, Video
प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट 1991 को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज होगी सुनवाई
MVA छोड़ने को तैयार है कई नेता, हो सकते है महायुति में शामिल; बावनकुले के दावे से मचा हड़कंप
'अटल जी के साथ देखी राज कपूर की फिल्म 'फिर सुबह होगी', कपूर परिवार से मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री ने साझा कीं पुरानी यादें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited