कौन बनेगा महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री? दिल्ली में तेज हुआ बैठकों का दौर, कभी भी साफ हो सकती है तस्वीर

Maharashtra Next CM: महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री कौन बनेगा? इस सवाल के जवाब के लिए दिल्ली में मंथन का दौर जारी है। बैठकों का सिलसिला तेज हो चुका है। इस बीच महायुति की बैठक से पहले एकनाथ शिंदे ने दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात की। अजित पवार और देवेंद्र फडणवीस ने भी शाह से मुलाकात की।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को लेकर बैठकों का दौर जारी।

Maharashtra Politics: क्या देवेंद्र फडणवीस बनेंगे महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री? सीएम की कुर्सी पर कौन विराजमान होगा, इसके लिए दिल्ली में बैठकों का दौर जारी है। महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, एनसीपी के नेता अजित पवार और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस दिल्ली में मौजूद हैं। उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से उनके आवास पर पहुंचकर मुलाकात की। महायुति की बैठक से पहले ये मुलाकात कई मायनों में अहम बताई जा रही है।

शिंदे, फडणवीस, पवार ने दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात की

महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राज्य में सत्ता साझेदारी के समझौते पर चर्चा के लिए महायुति गठबंधन की बैठक से पहले बृहस्पतिवार रात यहां केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। मुंबई से आए शिंदे सीधे शाह के कृष्ण मेनन मार्ग स्थित आवास पर पहुंचे, जहां भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा पहले से मौजूद थे। देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार के भी शीघ्र ही उनके साथ शामिल होने की उम्मीद है। शिंदे ने यहां संवाददाताओं से कहा कि वह राज्य में सरकार गठन में बाधा नहीं बनेंगे और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा शाह द्वारा लिए गए निर्णय का पालन करेंगे।

एनसीपी प्रमुख अजित पवार और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस भी गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर पहुंचे और दोनों ने उनसे मुलाकात की। माना जा रहा है कि महायुति की बैठक के बाद ये तय हो जाएगा कि अगले मुख्यमंत्री के रूप में कौन शपथ लेगा।

End Of Feed