त्रिपुरा का मुख्यमंत्री कौन बनेगा? सस्पेंस खत्म, BJP विधायकों ने इन्हें चुना अपना नेता

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री पद को लेकर चल रहा सस्पेंस अब खत्म हो गया है। प्रदेश के बीजेपी विधायकों ने माणिक साहा (Manik Saha) को विधायक दल का नेता चुन लिया है। वे दूसरी बार सीएम पद की शपथ लेंगे।

माणिक साहा फिर बनेंगे त्रिपुरा के सीएम

नई दिल्ली/अगरतला: त्रिपुरा का मुख्यमंत्री कौन बनेगा? सस्पेंस खत्म हो गया है। माणिक साहा (Manik Saha) को बीजेपी विधायकों ने विधायक दल का नेता चुन लिया है। वे फिर त्रिपुरा के सीएम बनेंगे। मुख्यमंत्री की रेस में निवर्तमान मुख्यमंत्री माणिक साहा का पलड़ा भारी दिख रहा था। बीजेपी विधायक दल के नेता चुने जाने के बाद माणिक साहा ने राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य से मुलाकात करके नई सरकार के गठन का दावा पेश कर दिया।

संबंधित खबरें

8 मार्च को शपथ ग्रहण

शपथ ग्रहण समारोह 8 मार्च को होगा। इसमें शामिल होने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के अध्यक्ष जे पी नड्डा मंगलवार शाम अगरतला पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने की संभावना है। बीजेपी शासित राज्यों के कई मुख्यमंत्रियों के भी शपथ ग्रहण में शामिल होने की संभावना है।

संबंधित खबरें

बीजेपी को स्पष्ट बहुमत

संबंधित खबरें
End Of Feed