त्रिपुरा का मुख्यमंत्री कौन बनेगा? सस्पेंस खत्म, BJP विधायकों ने इन्हें चुना अपना नेता
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री पद को लेकर चल रहा सस्पेंस अब खत्म हो गया है। प्रदेश के बीजेपी विधायकों ने माणिक साहा (Manik Saha) को विधायक दल का नेता चुन लिया है। वे दूसरी बार सीएम पद की शपथ लेंगे।
माणिक साहा फिर बनेंगे त्रिपुरा के सीएम
नई दिल्ली/अगरतला: त्रिपुरा का मुख्यमंत्री कौन बनेगा? सस्पेंस खत्म हो गया है। माणिक साहा (Manik Saha) को बीजेपी विधायकों ने विधायक दल का नेता चुन लिया है। वे फिर त्रिपुरा के सीएम बनेंगे। मुख्यमंत्री की रेस में निवर्तमान मुख्यमंत्री माणिक साहा का पलड़ा भारी दिख रहा था। बीजेपी विधायक दल के नेता चुने जाने के बाद माणिक साहा ने राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य से मुलाकात करके नई सरकार के गठन का दावा पेश कर दिया।
8 मार्च को शपथ ग्रहण
शपथ ग्रहण समारोह 8 मार्च को होगा। इसमें शामिल होने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के अध्यक्ष जे पी नड्डा मंगलवार शाम अगरतला पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने की संभावना है। बीजेपी शासित राज्यों के कई मुख्यमंत्रियों के भी शपथ ग्रहण में शामिल होने की संभावना है।
बीजेपी को स्पष्ट बहुमत
बीजेपी ने 60 सदस्यीय विधानसभा में 32 सीटें जीतकर स्पष्ट बहुमत हासिल किया है जबकि उसके सहयोगी दल इंडिजीनस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (आईपीएफटी) ने 1 सीट जीती है। राज्य विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 16 फरवरी को हुआ था और नतीजों की घोषणा 2 मार्च को की गई।
केंद्रीय नेतृत्व की बैठक में भी साहा का पलड़ा रहा भारी
सूत्रों के मुताबिक रविवार को अमित शाह के आवास पर बीजेपी अध्यक्ष नड्डा, असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा समेत अन्य वरिष्ठ नेताओं की बैठक में साहा का पलड़ा भारी रहा। इस बैठक में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता केंद्रीय राज्यमंत्री प्रतिमा भौमिक के नाम पर भी विचार-विमर्श किया गया लेकिन केंद्रीय नेतृत्व साहा के पक्ष में रहा। विधायक दल की बैठक में भी साहा के नाम पर सहमति बनी। साहा शिक्षित हैं, सभ्य हैं और उनकी छवि भी साफ सुथरी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited