झारखंड में किसकी सरकार? चंपई सोरेन को आज भी नहीं मिला आमंत्रण, राज्यपाल ने निर्णय शुक्रवार तक टाला

झामुमो-कांग्रेस-राजद गठबंधन के नए नेता चंपई सोरेन ने गुरुवार शाम राजभवन पहुंचकर सरकार के लिए एक बार फिर दावेदारी पेश की, लेकिन, राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने कहा कि वह इस बारे में अपना निर्णय अगले दिन बताएंगे।

चंपई सोरेन सरकार बनाने का कर चुके हैं दावा

झारखंड की राजनीति में एक अजब ही कहानी चल रही है। राज्य में कोई सरकार इस वक्त नहीं है। पुराने सीएम हेमंत सोरेन इस्तीफा दे चुके हैं। उन्होंने अपना उत्तराधिकारी चंपई सोरेन को घोषित किया है। चंपई सोरेन ने 43 विधायकों के समर्थन का पत्र भी राज्यपाल को सौंप दिया है, लेकिन राज्यपाल की ओर से उन्हें सरकार बनाने का न्योता नहीं मिला है। चंपई सोरेन इस सिलसिल में दो बार राज्यपाल से मुलाकात कर चुके हैं, लेकिन झारखंड में नई सरकार पर सस्पेंस बना हुआ है।

राज्यपाल ने शुक्रवार तक निर्णय टाला

झामुमो-कांग्रेस-राजद गठबंधन के नए नेता चंपई सोरेन ने गुरुवार शाम राजभवन पहुंचकर सरकार के लिए एक बार फिर दावेदारी पेश की, लेकिन, राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने कहा कि वह इस बारे में अपना निर्णय अगले दिन बताएंगे। उन्होंने इस संबंध में आवश्यक परामर्श मांगा है, जो अब तक नहीं मिला है। गुरुवार रात तक राज्य में यथास्थिति बनी रहेगी।

End Of Feed