अबकी बार किसका गुजरात, वोटर साइलेंट, राजनीतिक दल फुल कॉन्फिडेंट? बीजेपी ने खेला दांव, डिप्टी CM का भी कटा टिकट

Gujarat Assembly Elections 2022 : गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के मतदान एक और पांच दिसंबर को होना है। इस चुनावी समर में बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी अपनी-अपनी जीत के दावे कर रही है। उधर बीजेपी ने आज अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। कांग्रेस बीजेपी में शामिल होने वाले हार्दिक पटेल को टिकट दिया गया है जबकि डिप्टी सीएम का टिकट काट दिया गया है।

Gujarat Assembly Elections 2022 : क्या गुजरात में बीजेपी एक बार फिर सत्ता पर काबिज होगी या फिर कांग्रेस या आम आदमी पार्टी। बीजेपी के 27 साल से लगातार जीत के करिश्मे को तोड़ पाएंगे। अबकी बार गुजरात की सत्ता पर कौन काबिज होगा? गुजरात में एक और 5 दिसंबर को चुनाव होना है। बीजेपी ने आज अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। पार्टी ने 182 में से 160 सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया। केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता भूपेंद्र यादव ने दिल्ली में इसका ऐलान किया। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल घाटलोडिया सीट से चुनाव लड़ेंगे। वहीं क्रिकेटर रविंद्र जडे़जा की पत्नी रिवाबा को जामनगर नॉर्थ से टिकट दिया गया है। हार्दिक पटेल को विरमगाम सीट से टिकट दिया गया है। पहली लिस्ट में 38 मौजूदा विधायकों के टिकट कटे हैं जबकि 69 सिटिंग विधायकों को टिकट मिला है।
बीजेपी गुजरात में फिर से सत्ता पर काबिज होना चाहती है। बीजेपी ने टिकट बंटवारे में विधायकों के परफॉर्म को भी ध्यान दिया है। बीजेपी के टिकट बंटवारे की खास बात ये है कि पार्टी ने पूर्व सीएम और डिप्टी सीएम को भी टिकट नहीं दिया है पहली लिस्ट में।

गुजरात में BJP लिस्ट की बड़ी बातें

End Of Feed