अबकी बार किसका गुजरात, वोटर साइलेंट, राजनीतिक दल फुल कॉन्फिडेंट? बीजेपी ने खेला दांव, डिप्टी CM का भी कटा टिकट
Gujarat Assembly Elections 2022 : गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के मतदान एक और पांच दिसंबर को होना है। इस चुनावी समर में बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी अपनी-अपनी जीत के दावे कर रही है। उधर बीजेपी ने आज अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। कांग्रेस बीजेपी में शामिल होने वाले हार्दिक पटेल को टिकट दिया गया है जबकि डिप्टी सीएम का टिकट काट दिया गया है।
बीजेपी गुजरात में फिर से सत्ता पर काबिज होना चाहती है। बीजेपी ने टिकट बंटवारे में विधायकों के परफॉर्म को भी ध्यान दिया है। बीजेपी के टिकट बंटवारे की खास बात ये है कि पार्टी ने पूर्व सीएम और डिप्टी सीएम को भी टिकट नहीं दिया है पहली लिस्ट में।
गुजरात में BJP लिस्ट की बड़ी बातें
- 38 विधायकों के टिकट कटे
- 8 मंत्रियों को टिकट नहीं मिला
- स्पीकर नीमाबेन आचार्य को टिकट नहीं
- 69 सिटिंग विधायकों को टिकट
- 14 महिला उम्मीदवारों को टिकट
- पहली लिस्ट में 24 ST उम्मीदवार
- 14 SC उम्मीदवारों को टिकट
- हार्दिक पटेल को वीरमगाम से टिकट
- कांग्रेस से आए 7 नेताओं को टिकट
- पूर्व सीएम विजय रुपाणी, डिप्टी सीएम नितिन पटेल को टिकट नहीं
ऐसे में आज के सवाल हैं - क्या टिकट बंटवारे में बीजेपी ने बड़ा दांव खेला है ?
- गुजरात में बीजेपी के 'स्पेशल 160' दिलाएंगे जीत ?
- 10 में 4 नॉन परफॉरमर..सिर्फ इसलिए कटा टिकट ?
- डिप्टी CM का भी टिकट कटा..गुजरात में क्या होगा ?
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited