AAP ने राष्ट्रपति के अभिभाषण का क्यों किया बहिष्कार? मोदी सरकार पर लगा दिया ये गंभीर आरोप; जानें वजह

AAP in Parliament: आम आदमी पार्टी ने संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण का बहिष्कार किया, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर इसकी वजह क्या है? आप ने ये बड़ा दावा किया है कि केंद्र की मोदी सरकार ने राष्ट्रपति का अभिभाषण लिखा है। हालांकि उन्होंने एक और बड़ी बात कही, रिपोर्ट में जानें।

आम आदमी पार्टी ने बताई ये वजह।

AAP vs Modi Sarkar: आम आदमी पार्टी (आप) के संसद सदस्यों ने अपनी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में बृहस्पतिवार को लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण का बहिष्कार किया। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने कथित आबाकारी नीति घोटाले की जांच के सिलसिले में बुधवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया।

राष्ट्रपति के अभिभाषण का क्यों किया बहिष्कार?

‘आप’ के सांसदों ने राष्ट्रपति के अभिभाषण का बहिष्कार किया और दावा किया कि यह अभिभाषण केंद्र सरकार ने लिखा है। साथ ही उन्होंने कहा कि वे राष्ट्रपति का पूरा सम्मान करते हैं। उन्होंने केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ संसद के बाहर प्रदर्शन किया और आरोप लगाया कि यह 'जांच एजेंसियों का घोर दुरुपयोग है।'

प्रदर्शन किया और लगाए ‘पीएम जवाब दो’ जैसे नारे

उन्होंने ‘ईडी, सीबीआई का दुरुपयोग बंद करो’, ‘तानाशाही नहीं चलेगी’, ‘केजरीवाल को रिहा करो’ की तख्तियों के साथ प्रदर्शन किया और ‘पीएम जवाब दो’ जैसे नारे लगाए। ‘आप’ सांसद संजय सिंह ने प्रदर्शन के दौरान कहा, 'यह तानाशाही के खिलाफ प्रदर्शन है। यह प्रदर्शन संविधान तथा लोकतंत्र को बचाने के लिए है। एक निर्वाचित मुख्यमंत्री को गिरफ्तार किया गया और जेल में डाल दिया गया। हम प्रधानमंत्री से जांच एजेंसियों के दुरुपयोग को बंद करने तथा केजरीवाल को रिहा करने के लिए कह रहे हैं।'

End Of Feed