मॉनसून सत्र की बची अवधि से LS में AAP सांसद सस्पेंडः जानिए, सुशील कुमार रिंकू ने ऐसा क्या किया था, जो मिली यह सजा

Sushil Kumar Rinku suspended from Lok Sabha: दरअसल, संसद के निचले सदन में दिल्ली में अधिकारियों के स्थानांतरण और पदस्थापना से जुड़े ‘दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र शासन संशोधन विधेयक 2023’ (दिल्ली सेवा बिल) के पारित होने के बाद रिंकू के खिलाफ यह कार्रवाई की गई।

आम आदमी पार्टी के सांसद सुशील कुमार रिंकू। (फाइल)

Sushil Kumar Rinku suspended from Lok Sabha: आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद सुशील कुमार रिंकू बृहस्पतिवार (तीन अगस्त, 2023) को लोकसभा से मॉनसून सत्र की बची अवधि के लिए निलंबित कर दिए गए। उन्होंने अपने सस्पेंशन के बाद समाचार एजेंसी एएनआई से कहा- संविधान टूट रहा है। देश का फेडरल सिस्टम खतरे में है और इसकी शुरुआत केंद्र सरकार ने दिल्ली से (दिल्ली सेवा बिल के संदर्भ में) की है।

वह आगे बोले- मैं समझता हूं कि लोगों के चुने नुमाइंदे और सरकार की ताकतें कम कर के उन्हें ब्यूरोक्रेट्स (जो चुने नहीं गए) के हाथ में देना...यह तो संविधान और संघीय ढांचे का अपमान है।

बकौल रिंकू, "दिल्ली में विजिलेंस का जिम्मा केंद्र के पास है। दिल्ली सरकार का उसमें कोई लेना देना नहीं है। कौन भ्रष्ट है या नहीं...यह तो कोर्ट तय करेगा। लोगों की आवाज उठाते हुए मेरे निलंबन हुआ है तब मुझे इस सस्पेंशन पर कोई अफसोस नहीं है।"

End Of Feed