PM Modi के दौरे का सारा खर्चा क्यों उठा रहा है अमेरिका? अब तक सिर्फ तीन भारतीय नेताओं का हुआ है ऐसा स्वागत
PM Modi US Visit: अमेरिकी विदेश विभाग के मुताबिक, स्टेट विजिट को हाइ रैंकिंग वाला दौरा कहा जाता है, क्योंकि यह दौरा अमेरिका के राष्ट्रपति द्वारा तय किया जाता है। इस यात्रा का पूरा खर्च अमेरिका ही वहन करता है।
पीएम मोदी का अमेरिका दौरा
PM Modi US Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा इन दिनों चर्चा का विषय है। यूं तो 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद से यह उनकी छठा अमेरिका दौरा है, लेकिन इस बार की यात्रा सबसे खास और अलग है। दरअसल, पीएम मोदी पहली बार अमेरिका राजकीय यात्रा (स्टेट विजिट) पर हैं। वह अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के बुलावे पर 20 जून को अमेरिका पहुंचे थे। वह इस तरह अमेरिका की राजकीय यात्रा करने वाले पीएम मोदी तीसरे भारतीय नेता हैं। उनसे पहले डॉ. मनमोहन सिंह अमेरिका की राजकीय यात्रा पर गए थे। और 1963 में डॉ. सर्वपल्ली राधाकष्णनन अमेरिका की राजकीय यात्रा पर गए थे।
अमेरिकी राष्ट्रपति के आमंत्रण पर हो रही यह राजकीय यात्रा कई मायनों में अलग होती है। अमेरिकी विदेश विभाग के मुताबिक, स्टेट विजिट को हाइ रैंकिंग वाला दौरा कहा जाता है, क्योंकि यह दौरा अमेरिका के राष्ट्रपति द्वारा तय किया जाता है। इस तरह की स्टेट विजिट के दौरान कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं और खुद अमेरिकी राष्ट्रपति मेहमान नेता की मेजबानी करते हैं।
यात्रा का पूरा खर्च उठाएगा अमेरिका
स्टेट विजिट में एक चीज जो सबसे खास होती है, वह है मेहमान नेता की यात्रा पर होने वाला खर्च। इस यात्रा का पूरा खर्चा अमेरिका ही वहन करता है। लिहाजा पीएम मोदी के दौरे का पूरा खर्च भी अमेरिका ही उठाएगा। इसके अलावा स्टेट विजिट में व्हाइट हाउस में स्टेट डिनर का भी आयेाजन किया जाएगा। इस दौरान राष्ट्रपति जो बाइडन, उनकी पत्नी जिल बाइडन और पीएम मोदी एक ही टेबल पर खाना खाएंगे। इस दौरे में एक और बात खास होती है। स्टेट विजिट पर आने वाले नेता को ब्लेयर हाउस में रुकवाया जाता है, यह अमेरिकी राष्ट्रपति का गेस्ट हाउस है। अपनी तीन दिन की यात्रा के दौरान पीएम मोदी इसी ब्लेयर हाउस में रुकेंगे।
बाइडन ने स्टेट विजिट पर किस-किस को बुलाया
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के कार्यकाल की यह तीसरी स्टेट विजिट है। पीएम मोदी से पहले फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक येओल भी जो बाइडन के बुलावे पर स्टेट विजिट पर आ चुके हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
प्रांजुल श्रीवास्तव author
मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेर...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited