Video: वाराणसी के सेंट मेरिज चर्च में 'हिंदू विरोधी' स्लोगन क्यों ? देखिए Dhakad Exclusive

Varanasi में चर्च की दीवारों पर मंदिरों को लेकर विवादित टिप्पणी की गई है। जिसको लेकर बवाल मच गया है। दरअसल चर्च में मंदिरों के शुद्धिकरण तक की बात लिखी गई है। जिसको लेकर कई हिंदूवादी संगठनों ने आपत्ति जताई है।

वाराणसी (Varanasi) के सेंट मेरिज कैथेड्रल चर्च की दीवार पर लगे शिलापट्ट को लेकर हिंदू वादी संगठन ने आपत्ति जताई है और कहा है कि ये सनातन धर्म के विरुद्ध साजिश है, बताया जा रहा है कि 'मंदिर का विनाश और येरूसलम, ईसा कथन': चर्च पर लिखे इन शब्दों से बवाल मचा है, हिंदू वादी संगठन इसे लेकर आक्रोशित हैं।

संबंधित खबरें

सेंट मैरी चर्च के मुख्य प्रवेश द्वार से प्रवेश करने पर चर्च के चारों तरफ बाहर की दीवारों पर विभिन्न प्रकार के शिलापट्ट लगाये गये हैं।बताते हैं कि चर्च की एक दीवार पर स्थापित शिलापट्ट पर अंकित, मंदिर का विनाश और येरूसलम, ईसा कथन सबसे बड़ा प्रमाण आदि लिखा गया है।

संबंधित खबरें

सेंट मैरी कैथेड्रल चर्च, पटेल नगर कैंटोनमेंट में स्थित है। वहीं विवादास्पद शिलापट्ट को लेकर रविवार को सनातन भारत संस्था के महासचिव कार्यकर्ताओं के साथ कैंट थाने पहुंचे और कार्यकर्ताओं ने सेंट मैरी कैथेड्रल चर्च के पादरियों के साथ वाराणसी धर्मप्रांत के बिशप के खिलाफ थाने में लिखित तहरीर दी है।

संबंधित खबरें
End Of Feed