Uttarkashi Tunnel Update: सुरंग में फंसे मजदूरों के परिजन क्यों प्रशासन से नाराज, देखें ये Video

Uttarakhand Uttarkashi Tunnel Update: उत्तरकाशी टनल रेस्क्यू ऑपरेशन के बीच फंसे मजदूरों को लेकर साथी मजदूरों को गुस्सा फूटा है, प्रदर्शन के बीच सुरंग के बाहर मजदूर साथियों से पुलिस की झड़प भी हुई है।

फंसे मजदूरों को लेकर साथी मजदूरों को गुस्सा फूटा है

Uttarkashi Tunnel Update: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में निर्माणाधीन टनल के अंदर फंसे लोगों को बचाने के लिए फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। इस बीच, बुधवार (15 नवंबर, 2023) को मौके पर अंदर फंसे मजदूरों को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया, जबकि सुरंग में फंसे मजदूरों के परिजनों ने आक्रोश जताते हुए इस ऑपरेशन में ढिलाई का आरोप लगाया।

यही नहीं, सुरंग के बाहर मजदूरों की पुलिस से तीखी झड़प और धक्का मुक्की तक हुई। मजदूर साथियों का आरोप है कि कई दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक कोई सुरक्षित नहीं निकाला जा सका है।

सुरंग में अभी भी मजदूर फंसे हुए हैं। मजदूरों को निकालने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। स्टील पाइप डालने का काम शुरू किया गया है, लेकिन लगातार मिट्टी गिर रही है। हालांकि, रेस्क्यू टीम ने कहा कि इससे बचाव कार्य में कोई दिक्कत नहीं आएगी।

End Of Feed