Uttarkashi Tunnel Update: सुरंग में फंसे मजदूरों के परिजन क्यों प्रशासन से नाराज, देखें ये Video
Uttarakhand Uttarkashi Tunnel Update: उत्तरकाशी टनल रेस्क्यू ऑपरेशन के बीच फंसे मजदूरों को लेकर साथी मजदूरों को गुस्सा फूटा है, प्रदर्शन के बीच सुरंग के बाहर मजदूर साथियों से पुलिस की झड़प भी हुई है।
फंसे मजदूरों को लेकर साथी मजदूरों को गुस्सा फूटा है
Uttarkashi Tunnel Update: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में निर्माणाधीन टनल के अंदर फंसे लोगों को बचाने के लिए फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। इस बीच, बुधवार (15 नवंबर, 2023) को मौके पर अंदर फंसे मजदूरों को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया, जबकि सुरंग में फंसे मजदूरों के परिजनों ने आक्रोश जताते हुए इस ऑपरेशन में ढिलाई का आरोप लगाया।
यही नहीं, सुरंग के बाहर मजदूरों की पुलिस से तीखी झड़प और धक्का मुक्की तक हुई। मजदूर साथियों का आरोप है कि कई दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक कोई सुरक्षित नहीं निकाला जा सका है।
सुरंग में अभी भी मजदूर फंसे हुए हैं। मजदूरों को निकालने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। स्टील पाइप डालने का काम शुरू किया गया है, लेकिन लगातार मिट्टी गिर रही है। हालांकि, रेस्क्यू टीम ने कहा कि इससे बचाव कार्य में कोई दिक्कत नहीं आएगी।
ताजा भूस्खलन से बचाव अभियान में पड़ी अड़चन, दिल्ली से आ रहीं बड़ी मशीनें
यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर निर्माणाधीन सिलक्यारा सुरंग के एक हिस्से के ढहने से पिछले 72 घंटों से उसके अंदर फंसे 40 श्रमिकों को बाहर निकालने के प्रयासों को उस समय झटका लगा जब 'एस्केप टनल' बनाने के लिए शुरू की गयी ड्रिलिंग को ताजा भूस्खलन के चलते रोकना पड़ा ।
अधिकारियों ने यहां बताया कि मंगलवार रात साढ़े 12 बजे तक मलबे में बड़े व्यास के माइल्ड स्टील पाइप डालने के लिए ड्रिलिंग का काम किया जा रहा था लेकिन भूस्खलन होने के कारण उसे बीच में रोकना पड़ा ।इस बीच, सिलक्यारा सुरंग में ड्रिलिंग के लिए स्थापित की गयी आगर मशीन भी खराब होने की सूचना है।
मंगलवार रात को भी सुरंग में ऊपर से मलबा गिरा था
इससे पहले, मंगलवार रात को भी सुरंग में ऊपर से मलबा गिरा था इसके बाद बनी भगदड़ जैसी स्थिति में बचाव कार्य में लगे दो मजदूर मामूली रूप से घायल हो गए थे जिन्हें उपचार के लिए सुरंग के बाहर बनाए गए अस्थाई अस्पताल में ले जाना पड़ा।पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने देहरादून में बताया कि भारतीय वायु सेना से बात हो गयी है और जल्द ही दिल्ली से इससे बड़ी मशीनें मौके पर भेजी जाएंगी जिससे मजदूरों को सुरंग से बाहर निकाला जा सकेगा।
सुरंग में फंसे श्रमिकों का बाहर आने का इंतजार लंबा होता जा रहा है
दिल्ली से दो हरक्यूलिस विमान बचाव कार्यों के लिए सामान लेकर घटनास्थल के निकट स्थित चिन्यालीसौड़ हवाई अड्डे पहुंचेंगे जहां से उन्हें सिलक्यारा लाया जाएगा।उधर, सिलक्यारा स्थित पुलिस नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार, आगर मशीन को स्थापित करने के लिए बनाए गए प्लेटफार्म को तोड़ा जाएगा और बड़ी मशीनों के लिए नया प्लेटफार्म बनाया जाएगा।मलबे में क्षैतिज ड्रिलिंग के लिए आगर मशीन को स्थापित करने हेतु प्लेटफार्म बनाने में मंगलवार को लगभग पूरा दिन लग गया था ।बचाव कार्य में आई बाधा के चलते रविवार सुबह से सुरंग में फंसे श्रमिकों का बाहर आने का इंतजार लंबा होता जा रहा है । प्रदेश के आपदा प्रबंधन सचिव रंजीत सिन्हा ने सोमवार को मंगलवार रात या बुधवार सुबह तक श्रमिकों को बाहर निकाले जाने की उम्मीद जाहिर की थी ।
'एस्केप टनल' बनाकर मजदूरों को बाहर निकालने की नई योजना
बाद में, 900 मिमी व्यास के पाइप के जरिए 'एस्केप टनल' बनाकर मजदूरों को बाहर निकालने की नई योजना सामने आने के बाद उत्तरकाशी के जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने मंगलवार को कहा था कि अगर सब कुछ ठीक रहा तो बुधवार दिन तक श्रमिकों को बाहर निकाल लिया जाएगा।
सुरंग में फंसे सभी श्रमिक सुरक्षित बताए जा रहे हैं
हांलांकि, सुरंग में फंसे सभी श्रमिक सुरक्षित बताए जा रहे हैं जिन्हें पाइप के जरिए लगातार ऑक्सीजन, पानी, सूखे मेवे सहित अन्य खाद्य सामग्री, बिजली, दवाइयां आदि पहुंचाई जा रही है ।चारधाम ऑल वेदर सड़क परियोजना के तहत निर्माणाधीन सुरंग का सिलक्यारा की ओर से मुहाने से 270 मीटर अंदर करीब 30 मीटर का हिस्सा ढह गया था और तब से श्रमिक उसके अंदर फंसे हुए हैं । उन्हें निकालने के लिए युद्वस्तर पर बचाव एवं राहत अभियान चलाया जा रहा है ।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited