Bihar में क्यों हैं भारत की Most Polluted Cities? AQI के बिगड़ते आंकड़ों का सच क्या?-Video

तमाम रिसर्च में मिला है कि प्रदेश में वायु प्रदूषण का सबसे बड़ा कारण वाहन हैं, करीब आधा प्रदूषण इनकी वजह से है। सड़कों पर पड़ी धूल की परत वाहनों के गुजरते वक्त वातावरण में फैल जाती है।

Most Polluted Cities in Bihar: बिहार में प्रदूषण की स्थिति लगातार खराब होती जा रही है, राज्य के मोतिहारी में दूसरी बार देश में सर्वाधिक प्रदूषण रिकार्ड किया गया।
इन शहरों की बात करें तो वहां का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 415 दर्ज किया गया, साथ ही राज्य के नौ शहरों की हवा दिल्ली से भी खराब बताई जा रही है।
गौर हो देश के 10 सबसे प्रदूषित शहरों में टॉप 3 पर बिहार के तीन शहर हैं, मोतिहारी, सीवान और दरभंगा। इसके अलावा भी बिहार के तमाम शहर देश के सबसे प्रदूषित शहरों में अपना नाम शुमार कर रहे हैं। आखिर बिना परालीऔर इंडस्ट्री के बिहार इतना प्रदूषित क्यों है।
End Of Feed