सवाल उठने पर क्यों भड़क जाते हैं नीतीश कुमार, दो साल में 170 से ज्यादा लोगों को मार चुकी है जहरीली शराब

Nitish Kumar : बिहार के सीएम नीतीश कुमार को ये गुस्सा इसलिए आया क्योंकि उनकी पसंदीदा शराबबंदी की नीति पर विधानसभा में सवाल उठाए गए। यह बात नीतीश कुमार से सहन नहीं हुई। जबकि बिहार में लगातार ऐसे मामले आ रहे हैं, जिनमें जहरीली शराब से मौतें हो रही हैं।

Nitish Kumar : बिहार में इन दिनों ये खूब बात हो रही है कि नीतीश कुमार को बात-बात में गुस्सा क्यों आ जाता है। बुधवार को नीतीश कुमार को ऐसा गुस्सा आया कि वह विधानसभा में ही तू-तड़ाक और धमकाने वाले तेवर में आ गए। नीतीश कुमार को वैसे तो शांत स्वभाव वाला नेता माना जाता था। वो राजनैतिक विरोधियों के खिलाफ कोई बात भी करते थे, तो उसमें भी शालीनता होती थी, लेकिन जब से नीतीश कुमार ने पाला बदला है, तब से उनका पारा हाई रहता है। विधानसभा में वो जिस गुस्से में दिखे, वैसे गुस्से में आपने उन्हें कभी नहीं देखा होगा।
नीतीश कुमार को ये गुस्सा इसलिए आया क्योंकि उनकी फेवरेट शराबबंदी की नीति पर विधानसभा में सवाल उठाए गए और नीतीश कुमार से ये सहन नहीं हुआ। जबकि बिहार में लगातार ऐसे मामले आ रहे हैं, जिनमें जहरीली शराब से मौतें हो रही हैं। पिछले दो दिन में बिहार के छपरा में जहरीली शराब से करीब 20 लोगों की मौत हो गई। छपरा में जिन लोगों की जहरीली शराब पीने से मौत हुई, उनमें से कुछ ने सोमवार को और कुछ ने मंगलवार को जहरीली शराब पी थी। लोग अब नीतीश कुमार पर सवाल उठा रहे हैं कि बिहार में ये कैसे शराबबंदी है, जिसमें जहरीली शराब पीने से लोग मर रहे हैं।
End Of Feed