दिल्ली चुनाव सिर पर लेकिन अभी तक नहीं आई BJP उम्मीदवारों की सूची, कहीं ये वजह तो नहीं

Delhi Assembly Election 2025 : आम आदमी पार्टी (AAP) विधानसभा की सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर चुकी हैं। कांग्रेस ने भी उम्मीदवार उतारे हैं लेकिन भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अभी किसी भी सीट पर अपने प्रत्याशी नहीं उतारे हैं। सभी की नजरें अब भाजपा के उम्मीदवारों की सूची पर है। फरवरी में दिल्ली में मतदान होगा।

bjp flag

दिल्ली में फरवरी में होगा विधानसभा चुनाव।

Delhi Assembly Election 2025 : दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए सरगर्मी काफी बढ़ गई है। सभी दल चुनाव की तैयारी में जुट चुके हैं। आम आदमी पार्टी (AAP) विधानसभा की सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर चुकी हैं। कांग्रेस ने भी उम्मीदवार उतारे हैं लेकिन भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अभी किसी भी सीट पर अपने प्रत्याशी नहीं उतारे हैं। सभी की नजरें अब भाजपा के उम्मीदवारों की सूची पर है। फरवरी में दिल्ली में मतदान होगा। ऐसे में चुनाव का समय नजदीक आता जा रहा है लेकिन भाजपा की सूची में हो रही देरी के पीछे राजनीति के जानकार कई वजहें गिना रहे हैं।

सीटों पर भाजपा को मिले 21,00 से ज्यादा आवेदन

प्रत्याशी की घोषणा में हो रही इस देरी पर रिपोर्टों में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का रिजल्ट आने के बाद दिल्ली भाजपा ने सभी सीटों पर आवेदन मंगाने शुरू किए। सूत्रों का कहना है कि किराड़ी और बुराड़ी सीटों पर पार्टी को 35 से 38 आवेदन मिले। अभी तक दिल्ली की सभी सीटों के लिए दिल्ली भाजपा को 21,00 से ज्यादा आवेदन मिल चुके हैं। सूत्रों के मुताबिक पार्टी इन सभी आवेदनों में से जिताऊ उम्मीदवार को टिकट देगी। हर सीट के लिए जिताऊ चेहरे पर भरोसा जताया जाएगा।

बगावत के लिए कम समय देना चाहती है पार्टी

यही, नहीं टिकट बंटवारे में देरी की एक वजह बगावत से होने वाले नुकसान से पार्टी को बचाना है। टिकट बंटवारे में देरी कर भाजपा पार्टी के भीतर होने वाले विद्रोह के लिए ज्यादा वक्त नहीं देना चाहती। भाजपा मानकर चल रही है कि टिकट न मिलने का असंतोष और नेताओं के विद्रोह का सामना उसे करना होगा। दूसरा, पीएम मोदी की एक बड़ी रैली पांच जनवरी को होनी है। इसके बाद केंद्रीय कार्याकारी समिति की बैठक होनी है जिसमें उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगाई जा सकती है।

यह भी पढ़ें- पलटने वाले हैं उद्धव ठाकरे? शिवसेना यूबीटी के मुखपत्र सामना में फडणवीस की जमकर तारीफ, लिखा- देवाभाऊ प्रशंसा के पात्र

खरमास, कांग्रेस उम्मीदवार भी वजह

अभी खरमास चल रहा है। शुभ कार्यों के लिए यह घड़ी अच्छी मानी जाती है। भगवा पार्टी कोई भी बड़ा फैसला खरमास में नहीं करती है। यह खरमास 14 जनवरी को समाप्त हो रहा है। ऐसे में सूत्रों का कहना है कि भाजपा अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान इस समयावधि के बाद कर सकती है। सूत्रों का कहना है कि टिकट बंटवारे में हो रही देरी का एक कारण कांग्रेस भी है। दरअसल, कांग्रेस ने कुछ सीटों पर अपने बड़े चेहरों को टिकट दिया है। इन सीटों पर भाजपा को दोबारा से अपनी रणनीति बनानी पड़ रही है। कांग्रेस ने नई दिल्ली सीट से संदीप दीक्षित, बल्लीमारान से हारून यूसुफ, सुल्तानपुर से जय किशन और चांदनी चौक सीट से मुदित अग्रवाल को टिकट दिया है। चर्चा यह भी है कि कांग्रेस सीएम आतिशी के खिलाफ अलका लांबा को उतार सकती है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आलोक कुमार राव author

करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited