दिल्ली चुनाव सिर पर लेकिन अभी तक नहीं आई BJP उम्मीदवारों की सूची, कहीं ये वजह तो नहीं

Delhi Assembly Election 2025 : आम आदमी पार्टी (AAP) विधानसभा की सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर चुकी हैं। कांग्रेस ने भी उम्मीदवार उतारे हैं लेकिन भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अभी किसी भी सीट पर अपने प्रत्याशी नहीं उतारे हैं। सभी की नजरें अब भाजपा के उम्मीदवारों की सूची पर है। फरवरी में दिल्ली में मतदान होगा।

दिल्ली में फरवरी में होगा विधानसभा चुनाव।

Delhi Assembly Election 2025 : दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए सरगर्मी काफी बढ़ गई है। सभी दल चुनाव की तैयारी में जुट चुके हैं। आम आदमी पार्टी (AAP) विधानसभा की सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर चुकी हैं। कांग्रेस ने भी उम्मीदवार उतारे हैं लेकिन भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अभी किसी भी सीट पर अपने प्रत्याशी नहीं उतारे हैं। सभी की नजरें अब भाजपा के उम्मीदवारों की सूची पर है। फरवरी में दिल्ली में मतदान होगा। ऐसे में चुनाव का समय नजदीक आता जा रहा है लेकिन भाजपा की सूची में हो रही देरी के पीछे राजनीति के जानकार कई वजहें गिना रहे हैं।

सीटों पर भाजपा को मिले 21,00 से ज्यादा आवेदन

प्रत्याशी की घोषणा में हो रही इस देरी पर रिपोर्टों में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का रिजल्ट आने के बाद दिल्ली भाजपा ने सभी सीटों पर आवेदन मंगाने शुरू किए। सूत्रों का कहना है कि किराड़ी और बुराड़ी सीटों पर पार्टी को 35 से 38 आवेदन मिले। अभी तक दिल्ली की सभी सीटों के लिए दिल्ली भाजपा को 21,00 से ज्यादा आवेदन मिल चुके हैं। सूत्रों के मुताबिक पार्टी इन सभी आवेदनों में से जिताऊ उम्मीदवार को टिकट देगी। हर सीट के लिए जिताऊ चेहरे पर भरोसा जताया जाएगा।

बगावत के लिए कम समय देना चाहती है पार्टी

यही, नहीं टिकट बंटवारे में देरी की एक वजह बगावत से होने वाले नुकसान से पार्टी को बचाना है। टिकट बंटवारे में देरी कर भाजपा पार्टी के भीतर होने वाले विद्रोह के लिए ज्यादा वक्त नहीं देना चाहती। भाजपा मानकर चल रही है कि टिकट न मिलने का असंतोष और नेताओं के विद्रोह का सामना उसे करना होगा। दूसरा, पीएम मोदी की एक बड़ी रैली पांच जनवरी को होनी है। इसके बाद केंद्रीय कार्याकारी समिति की बैठक होनी है जिसमें उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगाई जा सकती है।

End Of Feed