क्यों डिप्टी सीएम बनने के लिए तैयार हुए थे देवेन्द्र फडणवीस? इंडिया इकोनॉमिक कॉन्क्लेव के मंच पर खुद किया खुलासा

India Economic Conclave 2024: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने गुरुवार को इंडिया इकोनॉमिक कॉन्क्लेव में बात करते हुए उस फैसले को लेकर अपना अनुभव बताया, जब उन्हें एकनाथ शिंदे का डिप्टी बनने के लिए कहा गया था, देवेन्द्र फडणवीस उससे पहले महाराष्ट्र के सीएम रह चुके थे।

इंडिया इकोनॉमिक कॉन्क्लेव में देवेन्द्र फडणवीस

India Economic Conclave 2024: महाराष्ट्र में कुछ साल पहले जब एकनाथ शिंदे, उद्धव को छोड़ बीजेपी के साथ आए और सीएम बनें, तब देवेन्द्र फडणवीस को डिप्टी सीएम बनाया था, फडणवीस के डिप्टी सीएम बनने से काफी हैरानी हुई थी, जो कभी सीएम थे, वो डिप्टी सीएम, ये कल्पना करना भी तब मुश्किल था, इस सवाल का जवाब अब खुद देवेंद्र फडणवीस ने टाइम्स नेटवर्क के इंडिया इकोनॉमिक कॉन्क्लेव 2024 में दिया है।

फडणवीस ने क्यों स्वीकारा डिप्टी सीएम का पद

महाराष्ट्र के सीएम देवेन्द्र फड़णवीस ने गुरुवार को इंडिया इकोनॉमिक कॉन्क्लेव के 10वें संस्करण में टाइम्स नेटवर्क की ग्रुप एडिटर और टाइम्स नाउ नवभारत की एडिटर इन चीफ नाविका कुमार के साथ बातचीत में कहा, ''जिस वक्त बीजेपी ने मुझसे कहा कि हम सबसे बड़ी पार्टी हैं, नई सरकार बन रही है, आप राज्य में पार्टी के नेता हैं, अगर सबसे बड़ी पार्टी का नेता सरकार में नहीं है, तब न तो नवगठित सरकार काम करेगी और न ही पार्टी काम करेगी। मेरी पार्टी ने मुझसे जो कहा, मैं उस पर सहमत हुआ और अब जब मैं फैसले पर गौर करता हूं, तो मुझे यह सही लगता है।"

End Of Feed