आखिर क्यों जयललिता की पार्टी AIADMK ने तोड़ा तमिलनाडु में BJP से गठबंधन, दक्षिण में क्या होगा इसका प्रभाव?

तमिलनाडु में गठबंधन टूटने के लिए जिम्मेदार बीजेपी का स्थानीय नेतृत्व बताया जा रहा है। बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व से AIADMK को कोई शिकायत नहीं दिख रही, लेकिन बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष के अन्नामलाई से AIADMK के नेता खासे नाराज दिख रहे हैं।

तमिलनाडु में बीजेपी से AIADMK ने तोड़ा गठबंधन

2024 के चुनाव से पहले दक्षिण भारत में अपना कुनबा बढ़ाने में जुटी भाजपा को आज तमिलनाडु में बड़ा झटका लगा है। तमिलनाडु की अम्मा कही जाने वाली स्वर्गीय जयललिता की पार्टी AIADMK ने उससे नाता तोड़ लिया है। कर्नाटक में जहां जेडीएस के गठबंधन करके बीजेपी अपने आप को दक्षिण में मजबूत करती दिख रही थी, वहीं AIADMK के इस फैसले से उसे झटका लगा है।

क्यों टूटा गठबंधन

तमिलनाडु में गठबंधन टूटने के लिए जिम्मेदार बीजेपी का स्थानीय नेतृत्व बताया जा रहा है। बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व से AIADMK को कोई शिकायत नहीं दिख रही, लेकिन बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष के अन्नामलाई से AIADMK के नेता खासे नाराज दिख रहे हैं। हाल ही में अन्नाद्रमुक के वरिष्ठ नेताओं ने नयी दिल्ली में भाजपा प्रमुख जे पी नड्डा से मुलाकात की थी और उन्हें भाजपा की तमिलनाडु इकाई के प्रमुख के अन्नामलाई की राजनीति की आक्रामक शैली से बनी राज्य की जमीनी स्थिति से अवगत कराया था। अन्नाद्रदमुक नेताओं ने मांग की थी कि मशहूर द्रविड़ हस्ती दिवंगत सी एन अन्नादुरै पर टिप्पणी को लेकर अन्नामलाई माफी मांगें या उन्हें पद से हटा दिया जाए।

End Of Feed