Jaipur-Mumbai Superfast Express में जवान ने क्यों की फायरिंग? रेलवे का खुलासा

गौर हो कि रेलवे सुरक्षा बल के एक कांस्टेबल ने सोमवार को महाराष्ट्र में पालघर रेलवे स्टेशन के समीप एक चलती ट्रेन में चार लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी।

Jaipur-Mumbai Superfast Express Firing Update: महाराष्ट्र के पालघर में जयपुर-मुम्बई एक्सप्रेस ट्रेन में एक RPF कांस्टेबल ने अपने सीनियर एएसआई पर अंधाधुंध गोलीबारी कर दी। इस घटना में ASI और 3 अन्य यात्रियों की गोली लगने से मौत हो गई, इस बारे में रेलवे ने खुलासा किया है।
कांस्टेबल ने अपने स्वचालित हथियार से गोलियां चलाकर तड़के करीब पांच बजे जयपुर-मुंबई सेंट्रल एक्सप्रेस में सवार आरपीएफ के एक सहायक उपनिरीक्षक (ASI) तथा तीन अन्य यात्रियों की हत्या कर दी।

RPF अधिकारियों की मदद से कांस्टेबल को पकड़ लिया

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई से पालघर की दूरी करीब 100 किलोमीटर है।अधिकारी ने बताया कि चेतन कुमार चौधरी ने अपने एस्कॉर्ट ड्यूटी प्रभारी एएसआई टीका राम मीणा को चलती ट्रेन में गोली मार दी। उन्होंने बताया कि अपने सीनियर को गोली मारने के बाद कांस्टेबल एक अन्य बोगी में गया और उसने तीन यात्रियों को गोली मार दी। मीरा रोड में पुलिस ने राजकीय रेलवे पुलिस और आरपीएफ अधिकारियों की मदद से कांस्टेबल को पकड़ लिया।
End Of Feed