हम उद्धव को 147 सीटें देने को तैयार थे, लेकिन वो...- 2014 में क्यों टूटा था शिवसेना-भाजपा का गठबंधन, फडणवीस ने खोल दिया राज
महाराष्ट्र में 2014 में भाजपा-शिवसेना गठबंधन टूटा था, तब सीट बंटवारे के कारण यह गठबंधन टूटा था, हालांकि 2019 के चुनाव में एक बार फिर से दोनों पार्टियों ने एक साथ चुनाव लड़ा था, लेकिन सीएम पद पर मतभेद के कारण दोनों फिर से अलग हो गए थे।

उद्धव ठाकरे और देवेन्द्र फडणवीस (फाइल फोटो)
महाराष्ट्र में कभी जो उद्धव ठाकरे की शिवसेना और बीजेपी की दोस्ती थी वो आज बड़ी दुश्मनी में तब्दील हो चुकी है। 2014 के विधानसभा चुनाव के समय से जो रिश्ते खराब होने लगे थे, वो आज भी जारी है। शिवसेना दो भागों में टूट चुकी है, उद्धव की शक्ति काफी घट गई है। अब इस अलगाव को लेकर महाराष्ट्र के वर्तमान सीएम और तब के महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष देवेन्द्र फडणवीस ने बड़ा खुलासा किया है। फडणवीस ने दावा किया है कि उद्धव की ज्यादा सीटों पर लड़ने की जिद ने बीजेपी-शिवसेना गठबंधन को 2014 में तोड़ दिया था।
ये भी पढ़ें- 'इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, निम्नस्तरीय कॉमेडी के लिए माफी मांगे कुणाल कामरा...' सीएम फडणवीस का सख्त रूख
शिवसेना चाहती थी 151 सीट
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने एक बड़ा खुलासा करते हुए 2014 में शिवसेना और भाजपा के बीच हुए नाटकीय विवाद की अंदरूनी कहानी साझा की। सिक्किम के राज्यपाल ओम प्रकाश माथुर के अभिनंदन समारोह में फडणवीस ने पहली बार गठबंधन टूटने के कारणों के बारे में खुलकर बात की। फडणवीस ने कहा कि हम शिवसेना को 147 सीटें देने के लिए तैयार थे, और यह तय हुआ था कि मुख्यमंत्री हमारी तरफ से होगा, जबकि उपमुख्यमंत्री शिवसेना से होगा। उन्होंने आगे दावा किया कि शुरुआती चर्चाओं में आपसी समझ का संकेत मिला, लेकिन सीट आवंटन पर समझौता करने से शिवसेना के इनकार के कारण गठबंधन टूट गया। फडणवीस ने बताया, "लेकिन उद्धव ठाकरे 151 सीटों पर अड़े रहे और यही वह समय था जब गठबंधन टूट गया।"
उद्धव की जिद
उनके अनुसार, भाजपा ने सीट बंटवारे का एक फॉर्मूला प्रस्तावित किया था, जिसके तहत शिवसेना 147 सीटों पर लड़ेगी और भाजपा 127 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। हालांकि, उद्धव ठाकरे 151 सीटों की मांग पर अड़े रहे, जिससे दोनों दलों के बीच एक ऐसा मतभेद पैदा हो गया, जिसे सुलझाया नहीं जा सकता। फडणवीस ने आगे कहा: "हम शिवसेना के नेतृत्व के साथ बातचीत कर रहे थे और हम उन्हें और जगह देने के लिए भी तैयार थे। लेकिन उद्धव ने अपने दिमाग में 151 की संख्या तय कर ली थी। मैं पार्टी अध्यक्ष था। उन्होंने (ओमप्रकाश माथुर) कहा कि हम मिलकर सरकार लाएंगे और यह वो समय था जब हमारे प्रिय मित्र उस समय की तत्कालीन शिवसेना के साथ हमारी बातचीत चल रही थी।"
पीएम मोदी तक पहुंची थी बात
उन्होंने ओम प्रकाश माथुर के महत्वपूर्ण हस्तक्षेप के बारे में विस्तार से बताया, जिन्होंने भाजपा नेता अमित शाह से बात की, जिन्होंने फिर इस मामले को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक पहुंचाया। फडणवीस ने कहा- "गृह मंत्री अमित शाह ने प्रधानमंत्री से बात की, और यह तय हुआ कि अगर भाजपा के लिए 127 और शिवसेना के लिए 147 का फॉर्मूला होगा, तभी गठबंधन जारी रहेगा। अन्यथा, गठबंधन काम नहीं करेगा।"
जब टूटा गठबंधन
इसके बाद मुख्यमंत्री ने उस महत्वपूर्ण क्षण का खुलासा किया, जिसके कारण अंतिम रूप से गठबंधन टूट गया। उन्होंने कहा कि मुझे अमित शाह और ओम प्रकाश माथुर पर भरोसा था। हमें विश्वास था कि हम जीत सकते हैं, लेकिन पार्टी के बाकी लोग उतने आशावादी नहीं थे। अंततः, माथुर और अमित शाह के समर्थन से फडणवीस ने शिवसेना को अल्टीमेटम दिया, जिसमें शिवसेना के लिए 147 और भाजपा के लिए 127 के प्रस्तावित फॉर्मूले पर शिवसेना के साथ चुनाव लड़ने की पेशकश की गई। फडणवीस ने याद करते हुए कहा, "हमने उनसे कहा कि अगर आप 147 सीटों पर लड़ने के लिए तैयार हैं, तो हम आपके साथ खड़े होंगे और हम 127 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। दोनों पार्टियों को बेहतरीन नतीजे मिलेंगे और दोनों 200 से ज्यादा सीटें जीतेंगे।" हालांकि, उद्धव ठाकरे ने 151 सीटों पर अड़े रहने के कारण प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया। फडणवीस के अनुसार, इस हठ के कारण गठबंधन टूट गया।
भाजपा को मिली जीत
फडणवीस ने चुनाव रणनीति के बारे में भी जानकारी साझा की। सीट बंटवारे की बातचीत में असफलता के बावजूद, उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि कैसे नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा ने रिकॉर्ड संख्या में निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव लड़ा। उन्होंने कहा- "हमने 260 से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ा था, जो अभूतपूर्व था। इससे पहले, हमने कभी 117 से ज्यादा सीटों पर चुनाव नहीं लड़ा था।" फडणवीस के अनुसार, 260 सीटों पर लड़ने के इस साहसिक निर्णय ने महाराष्ट्र में भाजपा की सफलता की नींव रखी। तब से, भाजपा महाराष्ट्र में सबसे बड़ी पार्टी बनी हुई है और पिछले 30 वर्षों में 100 सीटों का आंकड़ा पार करने वाली एकमात्र पार्टी है। इस सफलता का श्रेय प्रधानमंत्री मोदी, अमित शाह और ओम प्रकाश माथुर को जाता है।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें

अदालत से सपा सांसद रामजी लाल सुमन को बड़ी राहत, महाराणा सांगा विवाद में याचिका खारिज

स्वर्ण मंदिर परिसर में किसी भी एयर डिफेंस सिस्टम की तैनाती नहीं हुई- भारतीय सेना

'भारतीय सेना सीमा पार जाकर आतंकियों का इलाज करती है', लखनऊ में पाकिस्तान पर जमकर बरसे रक्षा मंत्री

'ग्लोबल साउथ' स्वास्थ्य चुनौतियों से प्रभावित, भारत का नजरिया पेश करता है टिकाऊ मॉडल, बोले पीएम मोदी

वक्फ कानून पर सुनवाई के दौरान खजुराहो का भी जिक्र, CJI के सवालों पर सिब्बल ने रखीं ये दलीलें, जानिए क्या-क्या हुआ
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited