आखिर सब्जियों के साथ मिलने वाला मुफ्त का धनिया और मिर्च कहां हो गया गायब?

सब्जियों की कीमतों में वृद्धि उसकी कमी के कारण ज्यादा दिख रहा है। भारी बारिश के कारण सब्जियों के पौधे खेत में नष्ट हो गए हैं या फिर उनका उत्पादन पहले की तरह नहीं रहा है, जिसके कारण पहले के मुकाबले मंडियों में सब्जियों का आना कम हो गया है।

सब्जियों की कीमतों में वृद्धि (प्रतीकात्मक फोटो- Pixabay)

हाल ही में हुई बारिश और बाढ़ का असर सब्जियों की कीमतों पर भी पड़ा है। नोएडा और गाजियाबाद में कीमतें पिछले हफ्ते से 30-50 फीसदी तक बढ़ गई हैं। खुदरा सब्जी विक्रेताओं ने भी अपने ग्राहकों को सब्जियों के थैले के साथ मुफ्त में मिलने वाला धनिया (हरा धनिया) और मिर्ची (हरी मिर्च) देना बंद कर दिया है।

टमाटर सहित कई सब्जियों की कीमत आसमान पर

टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार टमाटर की कीमत को आसमान पर है ही, अब कद्दू और भिंडी की कीमतें भी 50% बढ़ गई हैं। इसके साथ ही प्याज, बैंगन, मूली और मटर की कीमतें 33% बढ़ गई हैं। सब्जियों की कीमत इतनी बढ़ गई है कि ग्राहकों को मुफ्त धनिया और मिर्ची देना दुकानदारों ने बंद कर दिया है। इनकी कीमतें भी क्रमशः 50% और 67% बढ़ गई हैं।

End Of Feed