आखिर सब्जियों के साथ मिलने वाला मुफ्त का धनिया और मिर्च कहां हो गया गायब?
सब्जियों की कीमतों में वृद्धि उसकी कमी के कारण ज्यादा दिख रहा है। भारी बारिश के कारण सब्जियों के पौधे खेत में नष्ट हो गए हैं या फिर उनका उत्पादन पहले की तरह नहीं रहा है, जिसके कारण पहले के मुकाबले मंडियों में सब्जियों का आना कम हो गया है।
सब्जियों की कीमतों में वृद्धि (प्रतीकात्मक फोटो- Pixabay)
हाल ही में हुई बारिश और बाढ़ का असर सब्जियों की कीमतों पर भी पड़ा है। नोएडा और गाजियाबाद में कीमतें पिछले हफ्ते से 30-50 फीसदी तक बढ़ गई हैं। खुदरा सब्जी विक्रेताओं ने भी अपने ग्राहकों को सब्जियों के थैले के साथ मुफ्त में मिलने वाला धनिया (हरा धनिया) और मिर्ची (हरी मिर्च) देना बंद कर दिया है।
टमाटर सहित कई सब्जियों की कीमत आसमान पर
टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार टमाटर की कीमत को आसमान पर है ही, अब कद्दू और भिंडी की कीमतें भी 50% बढ़ गई हैं। इसके साथ ही प्याज, बैंगन, मूली और मटर की कीमतें 33% बढ़ गई हैं। सब्जियों की कीमत इतनी बढ़ गई है कि ग्राहकों को मुफ्त धनिया और मिर्ची देना दुकानदारों ने बंद कर दिया है। इनकी कीमतें भी क्रमशः 50% और 67% बढ़ गई हैं।
बारिश में खराब हो रहीं सब्जियां
सब्जियों की कीमतों में वृद्धि उसकी कमी के कारण ज्यादा दिख रहा है। भारी बारिश के कारण सब्जियों के पौधे खेत में नष्ट हो गए हैं या फिर उनका उत्पादन पहले की तरह नहीं रहा है, जिसके कारण पहले के मुकाबले मंडियों में सब्जियों का आना कम हो गया है। साथ ही बारिश के कारण जो सब्जियां मंडी में आ रही हैं, वो भी जल्द खराब हो जा रही हैं। इस वजह से भी सब्जियों की कीमतों में वृद्धि देखने को मिल रही है।
दिल्ली में कहां से आती है सब्जियां
दिल्ली में ज्यादातर सब्जियां हरियाणा और पश्चिमी यूपी से आती हैं। नोएडा और गाजियाबाद में गाजीपुर मंडी से दुकानदार सब्जी खरीदते हैं। अब हरियाणा और पश्चिमी यूपी में बारिश ने फसल को पूरी तरह से खराब कर दिया है। जिससे दिल्ली एनसीआर में एक तरह से सब्जियों की किल्लत हो गई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited