'आरोपी बिभव कुमार के साथ क्यों घूम रहे हैं केजरीवाल' स्वाती मालीवाल मारपीट मामले में CM हिमंत ने केजरीवाल पर साधा निशाना

Swati Maliwal Controversy: दिल्ली के मुख्यमंत्री पर तीखा हमला करते हुए, असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने पूछा कि केजरीवाल अभी भी बिभव के साथ क्यों घूम रहे हैं और उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं कर रहे? सीएम सरमा ने कहा कि केजरीवाल अब अपराधी बन गए हैं और आज स्वाति मालीवाल के ट्वीट से इसकी पुष्टि हो गई है।

CM हिमंत ने केजरीवाल पर साधा

Swati Maliwal Controversy: आप की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के कथित हमले को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री पर तीखा हमला करते हुए, असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने पूछा कि केजरीवाल अभी भी बिभव के साथ क्यों घूम रहे हैं और उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं कर रहे?

दिल्ली पुलिस ने कथित हमले के संबंध में गुरुवार शाम को दिल्ली के सीएम के सहायक बिभव कुमार को नामित करते हुए एफआईआर दर्ज की। सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि 'इस पर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए। हम वैचारिक रूप से उनके (स्वाति मालीवाल) साथ नहीं हैं , लेकिन जब महिलाओं के खिलाफ कोई अपराध होता है, तो आवाज उठाना हमारा काम है। स्वाति मालीवाल ने याचिका दायर की है उन्होंने दिल्ली पुलिस से शिकायत की है कि उनके साथ जो हुआ वह बहुत गलत है। सवाल यह है कि जब यह हो रहा था तो वह कहां थे? अभी भी उस आदमी (विभव कुमार) के साथ घूम रहे हैं, वह उसके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं कर रहे हैं?

सीएम सरमा ने कहा कि केजरीवाल अब अपराधी बन गए हैं और आज स्वाति मालीवाल के ट्वीट से इसकी पुष्टि हो गई है। इससे पहले 16 मई को बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने दावा किया था कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस मामले में आरोपी अपने सहायक बिभव कुमार को बचा रहे हैं।

End Of Feed