मोदी के गुजरात सहित इन जगहों में भी शराब बैन,जानें बिहार में क्यों फेल हो रहे हैं नीतीश कुमार

Chhapra Hooch Tragedy: इस समय देश के 5 राज्य हैं, जहां पर शराब बैन है। इसमें गुजरात, बिहार, मिजोरम, नगालैंड और लक्षद्वीप शामिल हैं। इन राज्यों में सबसे पहले नगालैंड में शराबबंदी लागू हुई थी। वहां पर 1989 से शराब बंदी लागू है। जबकि गुजरात में 2009 से, मिजोरम में 2014 से, बिहार में 2016 से शराबबंदी लागू है।

बिहार में जहरीरी शराब नीतीश के लिए बनी चैलेंज

मुख्य बातें
  • छपरा में अब तक 33 लोगों की जहरीली शराब पीने से मौत हो चुकी है।
  • जुलाई 2022 में जहरीली शराब पीने से गुजरात में 42 लोगों की मौत हुई थी।
  • नीतीश कुमार बोले जो शराब पिएगा वो मरेगा।

Bihar Hooch Tragedy: बिहार के छपरा (Chhapra)में जहरीली शराब (Hooch Tragedy)पीकर मरने वाले लोगों की संख्या 33 हो गई है। विपक्ष के निशाने पर चल रहे नीतीश (Nitish Kumar)कुमार ने इस बीच ऐसा बयान दिया है, जिससे उनकी झुझलाहट दिख रही है। नीतीश कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'जहरीली शराब से शुरू से लोग मरते हैं, इससे अन्य राज्यों में भी लोग मरते हैं। लोगों को सचेत रहना चाहिए क्योंकि जब शराब बंदी है तो खराब शराब मिलेगी ही। जो शराब पिएगा वो मरेगा। इस पर पूरी तरह से एक्शन होगा।' मुख्यमंत्री के इस बयान का सीधा मतलब है कि उन्होंने जहरीली शराब से मौत का जिम्मेदार उन लोगों को ठहराया है कि जो लोग शराब पी रहे हैं। साथ ही इसके लिए उनकी सरकार जिम्मेदार नहीं है। लेकिन एक हकीकत यह भी है पिछले 2 साल में बिहार में अब तक 170 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

संबंधित खबरें

इन 5 राज्यों में शराब बैन

संबंधित खबरें

इस समय देश के 5 राज्य हैं, जहां पर शराब बैन है। इसमें गुजरात, बिहार, मिजोरम, नगालैंड और लक्षद्वीप शामिल हैं। इन राज्यों में सबसे पहले नगालैंड में शराबबंदी लागू हुई थी। वहां पर 1989 से शराब बंदी लागू है। जबकि गुजरात में 2009 से, मिजोरम में 2014 से, बिहार में 2016 से शराबबंदी लागू है। वही केंद्र शासित प्रदेश लक्षद्वीप में बांगाराम द्वीप को छोड़कर सभी जगहों पर शराबबंदी लागू है।

संबंधित खबरें
End Of Feed