'राहुल गांधी सदन में क्यों नहीं हैं?', LoP की लोकसभा में गैमौजूदगी पर कार्यवाहक स्पीकर ने उठाए सवाल

Rahul Gandhi : राहुल के काफिले को रोके जाने से मार्ग के दोनों तरफ काफी लम्बा जाम लग गया और राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। राहुल ने दिल्ली-गाजीपुर सीमा पर पुलिस द्वारा रोके जाने पर संवाददाताओं से कहा, 'हम संभल जाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन पुलिस मना कर रही है। लोकसभा में नेता विपक्ष के नाते मेरा अधिकार बनता है कि मैं जा सकता हूं लेकिन तब भी वह मुझे रोक रहे हैं।'

बुधवार को संभल जाना चाहते थे राहुल गांधी।

Rahul Gandhi : कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी बुधवार को संभल जाने के लिए दिल्ली से रवाना हुए लेकिन उत्तर प्रदेश पुलिस ने उन्हें रोक लिया। राहुल गांधी को दिल्ली-गाजीपुर सीमा से आगे नहीं बढ़ने दिया गया। संभल में निषेधाज्ञा लागू है और राहुल हिंसा पीड़ितों से मिलना चाहते थे। सीमा पर पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच राहुल के संभल जाने को लेकर लंबी बहस हुई। जब बात नहीं बनी तो राहुल करीब दो घंटे बाद दिल्ली लौट आए। इस बीच, लोकसभा में जब सदन की कार्यवाही चल रही थी तो कार्यवाहक स्पीकर जगदंबिका पाल ने विपक्ष के नेता की अनुपस्थिति पर सवाल उठाए।

'विपक्ष के नेता बाहर क्या कर रहे हैं?'

उन्होंने पूछा कि सदन में राहुल गांधी उपस्थित क्यों नहीं हैं? सीमा पर रोके जाने का मामला जब कांग्रेस के मोहम्मद जावेद ने उठाया तो जगदंबिका पाल जो कि उस समय चेयरमैन की कुर्सी पर थे, उन्होंने पूछा कि 'सदन चल रहा है, ऐसे में सदन के विपक्ष के नेता बाहर क्या कर रहे हैं? उन्हें सदन में होना चाहिए था।' संभल जाने की इजाजत नहीं मिलने पर राहुल ने आरोप लगाया कि भाजपा अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए पुलिस को आगे कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि वह (भाजपा) सच्चाई और भाईचारे के संदेश को क्यों दबा रही है?

राहुल के काफिल से लगा लंबा जाम

राहुल के काफिले को रोके जाने से मार्ग के दोनों तरफ काफी लम्बा जाम लग गया और राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। राहुल ने दिल्ली-गाजीपुर सीमा पर पुलिस द्वारा रोके जाने पर संवाददाताओं से कहा, 'हम संभल जाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन पुलिस मना कर रही है। लोकसभा में नेता विपक्ष के नाते मेरा अधिकार बनता है कि मैं जा सकता हूं लेकिन तब भी वह मुझे रोक रहे हैं। यह लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष के मेरे अधिकार के खिलाफ है।' उन्होंने कहा, 'मैंने कहा है कि मैं अकेला जाने को तैयार हूं, पुलिस के साथ जाने को तैयार हूं लेकिन उन्होंने वह भी बात नहीं मानी और अब कह रहे हैं कि कुछ दिन बाद वह हमें जाने देंगे।'

End Of Feed