RSS को परेशान कर रहे हैं ये आंकड़े, मोदी सरकार दूर कर पाएगी चिंता

Road To 2024:मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आधा समय बीत चुका है। और अब बैक-टू-बैक चुनाव का दौर भी शुरू होने वाला है। अगले चुनाव तक 12 राज्यों में विधान सभा चुनाव होंगे और मार्च-अप्रैल 2024 में लोक सभा चुनाव भी होंगे। होसबाले के बयान न केवल विपक्षी दलों को भाजपा को घेरने का मौका देगा, बल्कि मोदी सरकार को अलर्ट करने वाला भी है।

महंगाई, बेरोजगारी, आर्थिक असमानता भाजपा के लिए चुनौती

मुख्य बातें
  • साल 2021 में जहां भारत में 84 प्रतिशत परिवारों की इनकम में गिरावट आई।
  • वहीं भारतीय अरबपतियों की संख्या 102 से बढ़कर 142 हो गई।
  • महंगाई और बेरोजगारी दर ने बढ़ा दी है चुनौती ।
RSS General Secretary Dattatreya Hosabale:राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के महासचिव दत्तात्रेय होसबाले ने बेरोजगारी इनकम की असमानता और गरीबी पर चिंता जताई है। आरएसएस के ही एक विंग स्वदेशी जागरण मंच के एक कार्यक्रम में होसबाले का यह बयान न केवल अहम है बल्कि उसकी टाइमिंग भी बेहद अहम है। उनका बयान ऐसे समय आया है, जब देश कोविड-19 की चुनौतियों से ऊबर चुका है और मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आधा समय बीत चुका है। और अब बैक-टू-बैक चुनाव का दौर भी शुरू होने वाला है। अगले चुनाव तक 12 राज्यों में विधान सभा चुनाव होंगे और मार्च-अप्रैल 2024 में लोक सभा चुनाव भी होंगे। होसबाले के बयान न केवल विपक्षी दलों को भाजपा को घेरने का मौका देगा, बल्कि मोदी सरकार को अलर्ट करने वाला भी है।
संबंधित खबरें
इन आंकड़ों से समझिए क्यों होसबाले ने दिया बयान
संबंधित खबरें
इकोनॉमिक इंडीकेटर20142022
बेरोजगारी5.4 %6.43 % (सितंबर)
महंगाई6.67%7 % (अगस्त)
आंकड़ों से साफ है कि पिछले 8 साल में बेरोजगारी घटने की जगह बढ़ गई है। उसी तरह महंगाई का भी हाल है, वह भी घटने की जगह बढ़ गई है। सरकार को सबसे बड़ी चुनौती कोविड दौर से मिली है। जब महंगाई और बेरोजगारी उसके लिए समस्या बनती गई।
संबंधित खबरें
End Of Feed