शरद पवार ने अपनी ही 'जेड प्लस' सुरक्षा पर क्यों उठाया सवाल? कर दिया ये बड़ा दावा
Z Plus Security: शरद पवार ने खुद को मिले सुरक्षा घेरे पर ही सवाल खड़ा किया है। उन्होंने आशंका जाहिर करते हुए ये कहा है कि 'जेड प्लस' सुरक्षा 'प्रामाणिक जानकारी' हासिल करने का जरिया हो सकती है। केंद्र सरकार ने बीते बुधवार को ही पवार को Z Plus सिक्योरिटी दी है।
खुद को मिली जेड प्लस सुरक्षा पर क्या बोले शरद पवार।
Sharad Pawar on His Security: महाराष्ट्र में अब सिक्योरिटी पर सियासत गरमाई हुई है, वजह क्या है ये समझना फिलहाल थोड़ा मुश्किल है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) के प्रमुख शरद पवार ने खुद के ही सुरक्षा घेरे को लेकर सवाल खड़ा कर दिया है। उन्होंने आशंका जाहिर करते हुए ये कहा कि उन्हें दी गई ‘जेड प्लस’ सुरक्षा उनके बारे में ‘प्रामाणिक जानकारी’ हासिल करने का जरिया हो सकती है।
सुरक्षा बढ़ाने को लेकर पवार को नहीं कोई जानकारी
केंद्र की मोदी सरकार ने शरद पवार को ‘जेड प्लस’ सुरक्षा प्रदान की। यह अतिविशिष्ट व्यक्ति (वीआईपी) को दी जाने वाली सर्वोच्च श्रेणी की सुरक्षा है। दिग्गज राजनेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पवार ने उनकी सुरक्षा बढ़ाने के बारे में पूछने पर नवी मुंबई में पत्रकारों से कहा कि उन्हें इस कदम के पीछे के मकसद की जानकारी नहीं है।
‘जेड प्लस’ सुरक्षा मिलने पर शरद पवार ने ली चुटकी
शरद पवार ने कहा, 'गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने मुझे बताया कि सरकार ने तीन लोगों को ‘जेड प्लस’ सुरक्षा देने का फैसला किया है और मैं उनमें से एक हूं... अन्य दो लोग राष्ट्रीय स्वयं सेवक (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हैं।' उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा, 'चुनाव नजदीक आ रहे हैं, इसलिए यह मेरे बारे में प्रामाणिक जानकारी हासिल करने का जरिया हो सकता है।'
वीआईपी सुरक्षा का सारा वर्गीकरण समझिए
फिलहाल ये कहना मुश्किल है कि सुरक्षा घेरे को लेकर शुरू हुई ये सियासत कितने दिनों तक चलेगी। इसी साल महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में सभी सियासी पार्टियां और दिग्गज नेताओं ने अपनी-अपनी कमर कस ली है। शरद पवार की ‘जेड प्लस’ सुरक्षा के लिए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 55 सशस्त्र कर्मियों के एक इज को नियुक्त किया गया है। वीआईपी सुरक्षा का वर्गीकरण ‘जेड प्लस’ (सर्वोच्च) से शुरू होता है, उसके बाद ‘जेड’, ‘वाई प्लस’, ‘वाई’ और ‘एक्स’ आते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) से जुड़ा हुआ हूं। कलम और कागज से लगाव तो बचपन से ही था, जो धीरे-धीरे आदत और जरूरत बन गई। मुख्य धारा की पत्रक...और देखें
सुप्रीम कोर्ट ने सील किए गए क्षेत्र के ASI सर्वेक्षण की याचिका पर ज्ञानवापी मस्जिद समिति से मांगा जवाब
हीटर, ब्लोअर और गीजर… महाकुंभ-2025 में इन चीजों पर रहेगा बैन, टेंट में नहीं ला सकेंगे ये आइटम; योगी सरकार का बड़ा आदेश
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में एक और गिरफ्तारी, क्राइम ब्रांच ने 26 वर्षीय युवक को किया अरेस्ट
संभल की शाही जामा मस्जिद में सपा सांसद ने अदा की नमाज, सर्वेक्षण को लेकर कह दी ये बढ़ी बात
'धर्मनिरपेक्ष' और 'समाजवादी' शब्द संविधान की प्रस्तावना से हटेंगे या नहीं, 25 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट सुनाएगा फैसला
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited