...तो घर पर इसलिए जेल की रोटी मंगाकर खाने लगे नेता!

मामले को लेकर जब मीडिया ने जेल सुप्रीटेंडेंट से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि जेल की ओर से खास आग्रह किए जाने पर खाना दे दिया जाता है। कुछ समय पहले एक नेता ने खाने के लिए गुजारिश की थी, जिसके बाद उन्हें दाल-रोटी पैक कराकर भिजवाई गई थी।

तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है।

जेल के खाने को लेकर आम तौर पर लोगों की राय अच्छी नहीं होती है। फिर चाहे वे अंदर कैदी हों या फिर बाहर सामान्य नागरिक...अधिकतर का मानना है कि जेल के भीतर बढ़िया खाना नहीं दिया जाता। फिर भी जेल के खाने की बाहर डिमांड देखने को मिली है।

संबंधित खबरें

दरअसल, उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एक नेता ने कुछ रोज पहले जेल से खाना मंगाया। आग्रह पर उन्हें जेल से दाल-रोटी और वहां के नल का पानी पैक कर के भेजा गया। बताया गया कि मिलने पर उन्होंने भी बड़े चाव से खाया।

संबंधित खबरें

नेता के ऐसा करने के पीछे एक खास वजह थी। कुछ समय पहले ज्योतिषी ने उनकी कुंडली में जेल वाला दोष बताया था। पंडित से मिलने के थोड़े दिन बाद नेता के खिलाफ केस दर्ज हो गया। उन्होंने थोड़ा सोचा तो उन्हें ज्योतिषाचार्य की कुंडली से जुड़ी बताई बातों पर यकीन हुआ।

संबंधित खबरें
End Of Feed