पाकिस्तान का मिशन क्लियर है...कश्मीर से खदेड़े गए तो आतंकियों ने बना डाला नया प्लान, नया टारगेट सेट!

Terrorist Attacks in Jammu: ऑपरेशन ऑल आउट के तहत कश्मीर में पाकिस्तान का सफाया हो गया और इसलिए अब वैसी जगह ढूंढ रहे हैं, जहां पर सुरक्षाबलों की कमी है। आमतौर पर जिन क्षेत्रों में शांति रही है, अब वहां आतंकी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। जिससे सुरक्षाबलों का पूरा ध्यान जम्मू में लगा रहे।

जम्मू में बढ़ रहे आतंकी हमले।

Terrorist Attacks in Jammu: जम्मू-कश्मीर के डोडा में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सेना के पांच जवानों की शहीद हो गई। इनमें से एक कैप्टन रैंक का अधिकारी भी शामिल था। आतंकियों ने यह हमला तब किया जब आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा था। इस हमले की जिम्मेदारी कश्मीर टाइगर्स नाम के आतंकी संगठन ने ली है। खास बात है कि आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच जिस डोडा जिले में मुठभेड़ हुई वह कश्मीर नहीं जम्मू रीजन का हिस्सा है।

आतंकियों के पैटर्न को देखा जाए तो हाल के दिनों में उन्होंने जम्मू क्षेत्र को निशाना बनाना शुरू किया है। अलग-अलग आतंकी संगठन इन हमलों की जिम्मेदारी भी ले रहे हैं। आंकड़ों के अनुसार, 2023 में 43 आतंकी घटनाएं जम्मू में हुई हैं। अधिकारियों का कहना है कि अब आतंकी जम्मू में अपनी गतिविधियों को बढ़ाना चाहते हैं।

End Of Feed