पाकिस्तान का मिशन क्लियर है...कश्मीर से खदेड़े गए तो आतंकियों ने बना डाला नया प्लान, नया टारगेट सेट!
Terrorist Attacks in Jammu: ऑपरेशन ऑल आउट के तहत कश्मीर में पाकिस्तान का सफाया हो गया और इसलिए अब वैसी जगह ढूंढ रहे हैं, जहां पर सुरक्षाबलों की कमी है। आमतौर पर जिन क्षेत्रों में शांति रही है, अब वहां आतंकी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। जिससे सुरक्षाबलों का पूरा ध्यान जम्मू में लगा रहे।
जम्मू में बढ़ रहे आतंकी हमले।
Terrorist Attacks in Jammu: जम्मू-कश्मीर के डोडा में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सेना के पांच जवानों की शहीद हो गई। इनमें से एक कैप्टन रैंक का अधिकारी भी शामिल था। आतंकियों ने यह हमला तब किया जब आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा था। इस हमले की जिम्मेदारी कश्मीर टाइगर्स नाम के आतंकी संगठन ने ली है। खास बात है कि आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच जिस डोडा जिले में मुठभेड़ हुई वह कश्मीर नहीं जम्मू रीजन का हिस्सा है।
आतंकियों के पैटर्न को देखा जाए तो हाल के दिनों में उन्होंने जम्मू क्षेत्र को निशाना बनाना शुरू किया है। अलग-अलग आतंकी संगठन इन हमलों की जिम्मेदारी भी ले रहे हैं। आंकड़ों के अनुसार, 2023 में 43 आतंकी घटनाएं जम्मू में हुई हैं। अधिकारियों का कहना है कि अब आतंकी जम्मू में अपनी गतिविधियों को बढ़ाना चाहते हैं।
ये भी पढ़ें - जम्मू-कश्मीर के डोडा में बड़ा आतंकी हमला, मुठभेड़ में सैन्य अधिकारी समेत पांच जवान शहीद, कश्मीर टाइगर्स ने ली जिम्मेदारी
क्या है पाकिस्तान का मिशन?
जम्मू-कश्मीर के पूर्व डीजीपी कुलदीप हुड्डा ने जम्मू में बढ़ती आतंकी घटनाओं को लेकर प्रतिक्रिया दी है। न्यूज एजेंसी IANS के साथ बातचीत में उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान का मिशन क्लियर है। वह अब जम्मू में गतिविधियों को बढ़ाना चाहता है, क्योंकि पाकिस्तान कश्मीर में कामयाब नहीं हो पाया। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन ऑल आउट के तहत कश्मीर में पाकिस्तान का सफाया हो गया और इसलिए अब वैसी जगह ढूंढ रहे हैं, जहां पर सुरक्षाबलों की कमी है। आमतौर पर जिन क्षेत्रों में शांति रही है, अब वहां आतंकी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है, जिससे सेना का ध्यान जम्मू में बढ़ रही आतंकी घटनाओं की ओर जाए, जिससे वह कश्मीर में दोबारा आतंकी गतिविधियों को अंजाम दे सके।
दोबारा शुरू किया पाकिस्तान ने अपना एजेंडा
कुलदीप हुड्डा ने कहा, उरी हमले के बाद भारत की ओर से सर्जिकल स्ट्राइक की गई थी, जिसके बाद पाकिस्तान खामोश बैठ गया था। मगर अब उसने अपना एजेंडा दोबारा शुरू किया है। इसलिए अब और भी जरूरी हो जाता है कि भारत उनके खिलाफ एक्शन ले। जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को बढ़ावा देने की जो कोशिश की जारी है, उन्हें नाकाम किया जाए।
आतंकी कर रहे गुरिल्ला वॉर
बता दें कि जम्मू के डोडा जिले में मंगलवार को आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में पांच सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय राइफल्स और पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के जवानों ने सोमवार शाम करीब 7.45 बजे उरारबागी में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया था, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हुई। डोडा जम्मू संभाग के घने जंगलों वाले पहाड़ी जिलों में से एक है, जहां माना जाता है कि आतंकवादी गुरिल्ला युद्ध की नीति अपना रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेर...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited