बलात्कार के अपराधियों के लिए फांसी की सजा तय करेंगे, कोलकाता रैली में बीजेपी पर बरसीं ममता बनर्जी

कोलकाता रैली में ममता बनर्जी ने कहा कि डॉक्टर बलात्कार-हत्या मामले की जांच सीबीआई को सौंपे हुए 16 दिन बीत चुके हैं, न्याय कहां है। जानिए ममता ने क्या-क्या आरोप लगाए।

ममता बनर्जी

Mamata Banerjee in Kolkata rally- पश्चिम बंगाल में भाजपा द्वारा आहूत बंद को लेकर सीएम ममता बनर्जी ने भाजपा को निशाने पर लिया। साथ ही ममता ने बलात्कारियों के लिए फांसी की सजा तय करने की भी बात कही। ममता ने कहा कि बंद का उद्देश्य बंगाल को बदनाम करना है, यह आरजी कर अस्पताल बलात्कार-हत्या मामले की जांच को पटरी से उतारने की साजिश है। ममता ने कहा कि अगर राज्य सरकार के पास शक्ति होती, तो हम डॉक्टर की हत्या के आरोपियों को सात दिन के भीतर फांसी की सजा दिलाते।

बलात्कार-हत्या मामले में दोषियों को मृत्युदंड

तृणमूल कांग्रेस की छात्र शाखा की रैली में ममता ने कहा कि हम डॉक्टर बलात्कार-हत्या मामले में दोषियों को मृत्युदंड दिलाने के लिए आंदोलन शुरू करेंगे। हम विधानसभा में राज्य कानूनों में अगले सप्ताह संशोधन पारित करेंगे और बलात्कार के अपराधियों के लिए फांसी की सजा तय करेंगे। ममता ने कहा, मैं प्रदर्शनकारी जूनियर डॉक्टरों से आग्रह करती हूं कि वे अब काम पर लौट आएं, हम उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करेंगे।

कोलकाता रैली में ममता बनर्जी ने कहा कि डॉक्टर बलात्कार-हत्या मामले की जांच सीबीआई को सौंपे हुए 16 दिन बीत चुके हैं, न्याय कहां है। ममता ने आरोप लगाया कि भाजपा एआई का उपयोग कर बड़े पैमाने पर साइबर अपराध कर रही है जिससे सामाजिक अशांति पैदा हो रही है।

End Of Feed