क्या गिरफ्तार होंगे सीएम हेमंत सोरेन? रांची में आज ईडी करेगी पूछताछ, जानें पूरा विवाद
CM Hemant Soren: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के लिए बुधवार का दिन आसान नहीं रहने वाला है। उनके आवास पर आज प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कथित भूमि घोटाले में पूछताछ करेगी। बता दें, रांची वापस लौटने के बाद सीएम सोरेन ने विधायकों संग अहम बैठक की। जानिए अब तक क्या-क्या हुआ।
हेमंत सोरेन से आज ईडी करेगी पूछताछ।
Jharkhand News Today: झारखंड के मुख्यमंत्री 24 घंटे तक गायब रहे। कथित भूमि घोटाले में हेमंत सोरेन से आज प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की पूछताछ करेगी। सोरेन अपने पते ठिकाने को लेकर बने असमंजस के बीच रांची में आधिकारिक आवास पहुंचे और सत्तारूढ़ गठबंधन के विधायकों की बैठक की अध्यक्षता की। दूसरी ओर ईडी की कार्रवाई को लेकर उनकी पार्टी झामुमो और भाजपा के बीच वाकयुद्ध शुरू हो गया।
आज होगी झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन से पूछताछ
ईडी धनशोधन के मामले में आज यानी 31 जनवरी, 2024 (बुधवार) को सोरेन से पूछताछ करेगी। ईडी के एक दल ने सोमवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कार्यकारी अध्यक्ष सोरेन से पूछताछ के लिए उनके दिल्ली स्थित आवास पर छापा मारा था। हालांकि अधिकारियों ने दावा किया था कि उनका कुछ 'अता-पता नहीं' था। सोरेन के करीबी सूत्रों ने बताया कि वह सड़क मार्ग से 1,250 किलोमीटर से अधिक की यात्रा करके दिल्ली से रांची पहुंचे। उन्होंने महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के बाद रांची में मीडिया से कहा, 'मैं आपके दिलों में रहता हूं।' वह अपनी अनुपस्थिति के संबंध में एक सवाल का जवाब दे रहे थे।
बैठक में हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना भी रहीं मौजूद
उन्होंने कहा, 'हम सभी राष्ट्रपिता के पदचिन्हों और विचारधाराओं का पालन करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमें गर्व है कि ऐसे लोग हमारे बीच पैदा हुए और हमारा मार्गदर्शन किया।' सूत्रों के मुताबिक सोरेन ने राज्य की मौजूदा राजनीतिक स्थिति पर चर्चा के लिए मुख्यमंत्री आवास पर गठबंधन के विधायकों की बैठक की। सोरेन के कार्यालय द्वारा ‘एक्स’ पर साझा की गई तस्वीरों और वीडियो में विधायक और मंत्री बैठक में भाग लेने से पहले मुख्यमंत्री का अभिवादन करते दिख रहे हैं। बैठक में सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन भी मौजूद थीं।
राज्यपाल ने मुख्य सचिव और डीजीपी को बुलाया था
इससे पहले, राज्य में "बिगड़ती कानून-व्यवस्था" पर निरंतर नाराजगी व्यक्त करने वाले राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन ने स्थिति का जायजा लेने के लिए मुख्य सचिव लालबियाक्तलुआंगा खियांग्ते और पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अजय कुमार सिंह को राजभवन में बुलाया। डीजीपी से मुलाकात के बाद उन्होंने कहा, 'कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए राज्य भर में व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गई है और 7,000 अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।' अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री आवास, राजभवन और प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय सहित रांची के प्रमुख इलाकों में पूर्वाह्न 10 बजे से रात 10 बजे तक निषेधाज्ञा लागू की गई है।
जांच एजेंसी को भेजे ईमेल में सोरेन ने कही थी ये बात
राज्य में सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कार्यकारी अध्यक्ष सोरेन 27 जनवरी की रात राष्ट्रीय राजधानी के लिए रवाना हुए थे, जबकि राज्य में उनके निर्धारित सरकारी कार्यक्रम बिना किसी स्पष्टीकरण के रद्द कर दिए गए थे। रविवार को जांच एजेंसी को भेजे गए एक ईमेल में, सोरेन ने आरोप लगाया था कि ईडी की कार्रवाई राज्य सरकार के कामकाज को बाधित करने के लिए "राजनीतिक एजेंडे से प्रेरित" थी। उन्होंने दावा किया था कि 31 जनवरी या उससे पहले उनका बयान फिर से दर्ज करने का आग्रह "दुर्भावनापूर्ण" है। सोरेन ने ईमेल में कहा, '(20 जनवरी को) सात घंटे हुई पूछताछ की वीडियो रिकॉर्डिंग अदालत को उपलब्ध कराने के लिए सुरक्षित रखें।'
सोरेन के आवास से बरामद हुए 36 लाख रुपये
उन्होंने 31 जनवरी को रांची में अपना बयान दर्ज कराने पर भी सहमति जताई थी। संघीय एजेंसी ने 20 जनवरी को सोरेन से पूछताछ की थी और बाद में एक नया समन जारी कर 29 या 31 जनवरी को पूछताछ के लिए उनकी उपलब्धता की पुष्टि करने को कहा था। निषेधाज्ञा के तहत इन क्षेत्रों में और इनके आसपास प्रदर्शन, रैलियां या बैठकें आयोजित नहीं की जा सकेंगी। झामुमो के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि झारखंड में सत्तारूढ़ गठबंधन के सभी विधायकों को राज्य की राजधानी नहीं छोड़ने के लिए कहा गया है।
ईडी की एक टीम ने झारखंड में एक कथित भूमि सौदे से जुड़े धनशोधन मामले में सोरेन से पूछताछ करने के लिए सोमवार को उनके दिल्ली स्थित आवास पर छापा मारा था और लगभग 13 घंटे तक वहां डेरा डाले रखा था, जिसके बाद नाटकीय घटनाक्रम शुरू हो गया था। ईडी ने छापेमारी के दौरान 36 लाख रुपये, एक वाहन और अपराध में इस्तेमाल किए गए कुछ दस्तावेज बरामद करने का दावा किया था।
(भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
केरल के जिस विधायक ने DFO ऑफिस पर दिखाया था गुस्सा, उन्हें पुलिस ने कर लिया अरेस्ट
पीएम मोदी का 'चलो इंडिया' अभियान, प्रवासी भारतीयों को लुभा कर भारत की छवि कर रहा मजबूत
पश्चिम बंगाल में तीन बांग्लादेशी गिरफ्तार, भारत में अवैध रूप से रहने के आरोप
प्रेमी जोड़ों के लिए OYO का नया रूल, बिना शादी के इस शहर में नहीं मिलेंगे कमरे; लोगों ने की थी डिमांड
लालू यादव के 'बुलावे' आ गया नीतीश कुमार का जवाब! RJD से गठबंधन को लेकर कर दिया बड़ा खुलासा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited