क्या गिरफ्तार होंगे सीएम हेमंत सोरेन? रांची में आज ईडी करेगी पूछताछ, जानें पूरा विवाद

CM Hemant Soren: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के लिए बुधवार का दिन आसान नहीं रहने वाला है। उनके आवास पर आज प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कथित भूमि घोटाले में पूछताछ करेगी। बता दें, रांची वापस लौटने के बाद सीएम सोरेन ने विधायकों संग अहम बैठक की। जानिए अब तक क्या-क्या हुआ।

हेमंत सोरेन से आज ईडी करेगी पूछताछ।

Jharkhand News Today: झारखंड के मुख्यमंत्री 24 घंटे तक गायब रहे। कथित भूमि घोटाले में हेमंत सोरेन से आज प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की पूछताछ करेगी। सोरेन अपने पते ठिकाने को लेकर बने असमंजस के बीच रांची में आधिकारिक आवास पहुंचे और सत्तारूढ़ गठबंधन के विधायकों की बैठक की अध्यक्षता की। दूसरी ओर ईडी की कार्रवाई को लेकर उनकी पार्टी झामुमो और भाजपा के बीच वाकयुद्ध शुरू हो गया।

आज होगी झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन से पूछताछ

ईडी धनशोधन के मामले में आज यानी 31 जनवरी, 2024 (बुधवार) को सोरेन से पूछताछ करेगी। ईडी के एक दल ने सोमवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कार्यकारी अध्यक्ष सोरेन से पूछताछ के लिए उनके दिल्ली स्थित आवास पर छापा मारा था। हालांकि अधिकारियों ने दावा किया था कि उनका कुछ 'अता-पता नहीं' था। सोरेन के करीबी सूत्रों ने बताया कि वह सड़क मार्ग से 1,250 किलोमीटर से अधिक की यात्रा करके दिल्ली से रांची पहुंचे। उन्होंने महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के बाद रांची में मीडिया से कहा, 'मैं आपके दिलों में रहता हूं।' वह अपनी अनुपस्थिति के संबंध में एक सवाल का जवाब दे रहे थे।

बैठक में हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना भी रहीं मौजूद

उन्होंने कहा, 'हम सभी राष्ट्रपिता के पदचिन्हों और विचारधाराओं का पालन करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमें गर्व है कि ऐसे लोग हमारे बीच पैदा हुए और हमारा मार्गदर्शन किया।' सूत्रों के मुताबिक सोरेन ने राज्य की मौजूदा राजनीतिक स्थिति पर चर्चा के लिए मुख्यमंत्री आवास पर गठबंधन के विधायकों की बैठक की। सोरेन के कार्यालय द्वारा ‘एक्स’ पर साझा की गई तस्वीरों और वीडियो में विधायक और मंत्री बैठक में भाग लेने से पहले मुख्यमंत्री का अभिवादन करते दिख रहे हैं। बैठक में सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन भी मौजूद थीं।

End Of Feed