AAP का सियासी दांव, क्या केजरीवाल का ऑफर कबूल करेगी कांग्रेस?

भारद्वाज ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह उनकी पार्टी की नकल कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के पास नेताओं के साथ-साथ विचारों की कभी कमी हो गई है। पहले यह पार्टी बिजली, पानी, बस सेवा की हमारी योजनाओं का खिल्ली उड़ाती थी लेकिन अब हमारी इन्हीं योजनाओं का नकल कर रही है।

पेशकश पर कांग्रेस के जवाब का इंतजार है।

Saurabh Bharadwaj : कहते हैं कि राजनीति में कुछ भी हो सकता है यहां संभावनाओं का खेल एवं प्रयोग होता है। 2024 के लोकसभा चुनावों के मद्देनजर राजनीति में कई तरह के प्रयोग भी होने लगे हैं। इसी क्रम में अब आम आदमी पार्टी (AAP) ने एक बड़ी पेशकश की है। AAP के प्रवक्ता एवं दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने गुरुवार को कहा कि कांग्रेस यदि दिल्ली और पंजाब में 2024 का लोकसभा चुनाव यदि नहीं लड़ती है तो उनकी पार्टी भी मध्य प्रदेश एवं राजस्थान में चुनाव नहीं लड़ेगी।

'..तो देश में अराजकता' आ जाएगी'

गुरुवार को एक संवाददाता सम्मेलन में भारद्वाज ने यह कांग्रेस के सामने यह पेशकश रखी। साथ ही आप नेता ने दावा किया कि 2024 में मोदी सरकार यदि दोबारा चुनकर आती है तो देश में अराजकता आ जाएगी।

खुद को राजा घोषित कर सकते हैं मोदी-भारद्वाज

उन्होंने कहा, 'इस बात की संभावना है कि कि मोदी संविधान को बदल दें और अपने जीवित रहने तक वह खुद को देश का राजा घोषित कर दें।' भारद्वाज ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार में सीबीआई, ईडी और आयकर विभाग विपक्ष के नेताओं को पकड़कर जेल में बंद कर रहे हैं।

End Of Feed