SP नेता ये कैसे बोल- कहा-जिताऊ प्रत्याशी आपराधिक छवि का होगा तो भी देंगे टिकट-Video

SP Leader Video: समाजवादी पार्टी के एक नेता अपराधियों की पैरवी करते हुए अजीब सा बयान दिया है उनका कहना है कि 'चुनाव में जिताऊ प्रत्याशी आपराधिक छवि का भी होगा तो भी टिकट दी जाएगी'।

SP Leader Veere Yadav Controvercy

वीरे यादव को हरदोई जिले में सपा का अध्यक्ष अभी हाल ही में नियुक्त किया गया है

SP Leader Veere Yadav Statement: समाजवादी पार्टी के ऊपर अक्सर अपराधियों को टिकट देने का आरोप लगता रहता है, वहीं इस बीच एक सपा नेता ने अजीबोगरीब बयान दिया है उन्होंने कहा कि 'चुनाव में जिताऊ प्रत्याशी आपराधिक छवि का भी होगा तो भी टिकट दी जाएगी', उनके इस बयान की खासी आलोचना हो रही है।

वीरे यादव को हरदोई जिले में सपा का अध्यक्ष अभी हाल ही में नियुक्त किया गया है, मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक सपा के नए जिलाध्यक्ष पर हिस्ट्रीशीटर होने के साथ ही कई अन्य आरोप हैं।

वहीं अपने उपर लगे आरोपों को लेकर वीरे यादव का कहना है कि वो सरकार के खिलाफ हैं, इसलिए कभी भी केस हो सकते हैं।

आपराधिक छवि वाले वीरे यादव को सपा ने अपना नया जिलाध्यक्ष बनाया था

गौर हो कि हाल ही में सपा मुखिया अखिलेश यादव के निर्देश पर सपा के यूपी प्रदेश अध्यक्ष ने नए जिलाध्यक्षों की घोषणा की थी, इसी क्रम में समाजवादी पार्टी की तरफ से नियुक्त किए जिलाध्यक्षों में हरदोई से आपराधिक छवि वाले वीरे यादव को सपा ने अपना नया जिलाध्यक्ष बनाया था। जिसे लेकर बीजेपी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी थी और कहा था कि 'यहां जितना बड़ा अपराधी, उतना बड़ा उसे इनाम मिलता है'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited