भगवान हनुमान का आशीर्वाद लेने जाऊंगा, तिहाड़ से रिहाई के बाद बोले अरविंद केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को तिहाड़ जेल से रिहा होने के बाद अपनी पहली टिप्पणी में कहा कि वह देश को कमजोर करने के लिए काम कर रही राष्ट्र विरोधी ताकतों के खिलाफ लड़ाई जारी रखेंगे।

अरविंद केजरीवाल

Arvind Kejriwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने तिहाड़ जेल से रिहा होने के एक दिन बाद शनिवार को कहा कि वह भगवान हनुमान का आशीर्वाद लेने जाएंगे। केजरीवाल कनॉट प्लेस में बने हनुमान मंदिर जाएंगे। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, आज दोपहर 12 बजे भगवान का शुक्रिया अदा करने और उनका आशीर्वाद लेने के लिए कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर जाऊंगा। आबकारी नीति 'घोटाले' के संबंध में सीबीआई द्वारा दर्ज भ्रष्टाचार के मामले में उच्चतम न्यायालय से शुक्रवार को जमानत मिलने के कुछ ही घंटे बाद अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल से बाहर आ गए थे।

केजरीवाल बोले- राष्ट्र विरोधी ताकतों के खिलाफ लड़ाई जारी रखूंगा

अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को तिहाड़ जेल से रिहा होने के बाद अपनी पहली टिप्पणी में कहा कि वह देश को कमजोर करने के लिए काम कर रही राष्ट्र विरोधी ताकतों के खिलाफ लड़ाई जारी रखेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जेल में रहने से उनका हौसला और मजबूत हुआ है। केजरीवाल को आबकारी नीति घोटाला मामले में उच्चतम न्यायालय द्वारा जमानत दिए जाने के कुछ घंटे बाद शुक्रवार शाम तिहाड़ जेल से रिहा कर दिया गया। जेल से बाहर निकलने पर आप के नेताओं और समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया।

नीली कमीज पहने केजरीवाल ने एक वाहन से समर्थकों को संबोधित करते हुए इंकलाब जिंदाबाद और वंदे मारतम जैसे नारे लगाए। उन्होंने कहा, ये राष्ट्र विरोधी ताकतें जो देश को कमजोर करने, इसे बांटने की कोशिश कर रही हैं... मैंने हमेशा उनके खिलाफ लड़ाई लड़ी है और आगे भी उनके खिलाफ लड़ाई जारी रखूंगा। उन्होंने भारत माता की जय का नारा लगाया।

End Of Feed