नई संसद में कंगना..'खट्टे अंगूर' लेकर क्यों आईं ? क्या कंगना रनौत 24 में मोदी के लिए वोट मांगेंगी ?

Kangana Ranaut Interview: कंगना रनौत ने हाल ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना भगवान श्रीराम से की थी, और अब वह नए संसद भवन पहुंच गईं, दिल्ली में कंगना ने 'टाइम्स नाउ नवभारत' से खास बातचीत की।

कंगना ने 'टाइम्स नाउ नवभारत' से खास बातचीत की

19 सितंबर को गणेश चतुर्थी के मौके पर पुरानी संसद का आखिरी दिन रहा, इस मौके पर सेंट्रल हॉल में विदाई का प्रोग्राम रखा गया था, जिसके बाद पीएम मोदी और अन्य सांसद नए संसद भवन पहुंचे। इससे पहले सोमवार को केंद्रीय कैबिनेट ने महिला आरक्षण बिल को मंजूरी दे दी। इसी बीच कंगना रनौत भी नए संसद भवन पहुंचीं, जिसका वीडियो सामने आया है।
कंगना दिल्ली में उस उद्घाटन समारोह में आई थीं जिसकी चर्चा पूरी दुनिया में है । भारत को आज नई संसद मिली । महिला आरक्षण बिल पेश करने से पहले आज पुरानी संसद के सेंट्रल हॉल में प्रधानमंत्री ने 75 सालों की बात की , उन्होंने पुरानी संसद को नया नाम भी दिया वहीं 'कंगना रनौत' से 'टाइम्स नाउ नवभारत' की एडिटर इन चीफ 'नाविका कुमार' ने कई मुद्दों पर बेवाकी से बातचीत की...
कंगना रनौत ने कहा- 'जो पिछड़ों को आगे बढ़ाता है वो लिबरल कहलाता है, इस हिसाब से तो पीएम मोदी से बड़ा लिबरल कोई है ही नहीं'
End Of Feed