'नीतीश कुमार को घर में नहीं घुसने देंगे', बोले तेज प्रताप, बहन मीसा बोलीं 'नीतीश हमारे चाचा', लालू के घर में ही मतभेद-Video

nitish kumar entry in lalu family: बिहार सीएम नीतीश कुमार को लेकर तेज प्रताप यादव ने कहा कि हम नीतीश का राबड़ी आवास में एंट्री नहीं होने देंगे।

बिहार की राजनीति में दही-चूड़ा भोज का अलग ही महत्व

बिहार की राजनीति में दही-चूड़ा भोज का अलग ही महत्व है, पहले नीतीश कुमार लालू यादव के घर इस मौके पर जाते रहे हैं पर इस बार स्थिति अलग है, तेज प्रताप यादव ने कहा है कि 'नीतीश कुमार को घर में नहीं घुसने देंगे', गौर हो कि आज आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद के पटना स्थित आवास पर चूड़ा दही का कार्यक्रम है।

आरजेडी विधायक तेज प्रताप यादव ने नीतीश कुमार पर किए गए सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि नीतीश कुमार को मकर संक्रांति का न्योता देने का मन नहीं है और उनको घर एंट्री नहीं करने देंगे'

वहीं इसके उलट तेज प्रताप यादव की बहन मीसा भारती बोली नीतीश हमारे बड़े हैं अभिभावक तुल्य हैं राजनीति में कोई दोस्त और दुश्मन नहीं होता, पूरा बिहार जानता है कि नीतीश और लालू बड़े भाई छोटे भाई हैं परिवार के लोग हैं, परिवार में किसी का गेट कभी किसी के लिए बंद नहीं होता।

End Of Feed