MP में बैन होगी Pathan? दीपिका 'टुकड़े-टुकड़े गैंग की समर्थक', सीन-कॉस्ट्यूम दुरुस्त करें वरना...बोले शिवराज के मंत्री

Besharam Rang Song Controversy: पठान फिल्म के तीन मिनट 13 सेकेंड के बेशर्म रंग गीत में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण कुछ बिकिनी और बोल्ड ड्रेसेज़ में नजर आईं, जिनमें एक जगह उन्होंने नारंगी या भगवा रंग का बोल्ड कॉस्ट्यूम भी पहना था।

म.प्र के कबीना मंत्री ने एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को टुकड़े-टुकड़े गैंग का समर्थक बताया है। (स्क्रीनग्रैबः यूट्यूब/वाईआरएफ)

Besharam Rang Song Controversy: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म पठान से जुड़े विवाद ने सियासी रंग ले लिया है। फिल्म में एक गाने से जुड़े सीन्य और कॉस्ट्यूम को लेकर पनपा विवाद इतना गर्मा गया मध्य प्रदेश में इसके बैन होने तक के कयास लगाए जा रहे हैं। बुधवार (14 दिसंबर, 2022) को सूबे में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सरकार में गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने फिल्म में दिखाई गई वेषभूषा को बेहद आपत्तिजनक करार दिया।
संबंधित खबरें
उन्होंने पत्रकारों से इस बारे में कहा- फिल्म गाने (बेशर्म रंग) में इस्तेमाल की गई वेषभूषा (पादुकोण की) शुरुआती तौर पर देखने में बेहद आपत्तिजनक लगती है। साफ दिख रहा है कि यह गाना दूषित मानसिकता के साथ फिल्माया गया है। वैसे भी दीपिका ''टुकड़े-टुकड़े गैंग'' की समर्थक रही हैं, जेएनयू वाले प्रकरण में...और इसलिए मैं निवेदन करूंगा कि गाने के दृश्यों और वेशभूषा को ठीक करें अन्यथा फिल्म को मध्यप्रदेश में अनुमति दी जाए या नहीं दी जाए? यह विचारणीय होगा।
संबंधित खबरें
सुनें, पत्रकारों से बातचीत के दौरान क्या बोले डॉ.नरोत्तम मिश्रा?:
संबंधित खबरें
End Of Feed