तो हम जम्मू कश्मीर में समानांतर सरकार चलाएंगे- विधानसभा अध्यक्ष पर ऐसा गुस्सा हुई BJP कि कर दिया बड़ा ऐलान

भाजपा नेता सुनील शर्मा ने कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस विशेष दर्जे के नाम पर यहां सड़कों पर हिंसा शुरू करना चाहती है। शर्मा ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष ने जिस तरह से विधानसभा का संचालन किया, वह निंदनीय है।

जम्मू कश्मीर विधानसभा में हंगामा

मुख्य बातें
  • जम्मू कश्मीर विधानसभा में हंगामा
  • बीजेपी नेताओं को निकाला गया बाहर
  • बीजेपी ने स्पीकर पर लगाया आरोप

जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव के बाद पहला सत्र चल रहा है, लेकिन विधानसभा के इस पहले सत्र में वो सबकुछ हो चुका है, जो शायद पहले सत्र में आमतौर पर नजर नहीं आता है। हंगामा, मारपीट, मार्शलों को हस्तक्षेप...। इन सबके बीच अब बीजेपी ने बड़ा ऐलान कर दिया है। बीजेपी ने कहा है कि अगर विधानसभा अध्यक्ष का व्यवहार ऐसा ही रहा तो वो समानांतर सरकार चलाएगी।

जम्मू कश्मीर में बीजेपी चलाएगी समानांतर सरकार

भाजपा ने शुक्रवार को कहा कि अगर जम्मू कश्मीर विधानसभा अध्यक्ष अब्दुल रहीम राठेर ने देश की ‘‘संप्रभुता और अखंडता को चुनौती देने वाला’’ अपना आचरण जारी रखा तो वह केंद्र शासित प्रदेश में समानांतर सरकार चलाएगी। विपक्ष के नेता सुनील शर्मा ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘जब अध्यक्ष ने हमारे विधायकों को बाहर निकलवाया तो हमने बाहर समानांतर विधानसभा चलायी। हमने अपने क्षेत्रों के मुद्दे उठाए और मीडिया ने इसे कवर किया। अध्यक्ष को इस समानांतर विधानसभा को हल्के में नहीं लेना चाहिए। यदि आपका व्यवहार भारतीय अखंडता और संप्रभुता को चुनौती देता है, तो हम समानांतर सरकार चलाएंगे और यह उन्हें मेरी चेतावनी है।’’

End Of Feed