क्या तेलंगाना से चुनाव लड़ेंगी सोनिया गांधी? CM रेवंत रेड्डी ने की अपील, कहा- यहां आपकी छवि मां जैसी
Sonia Gandhi: सोनिया गांधी के आगामी चुनाव लड़ने को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। कहा जा रहा है कि सोनिया गांधी को राज्यसभा भी भेजा जा सकता है। हालांकि, अभी तक इन खबरों की पुष्टि नहीं की गई है।
तेलंगाना सीएम रेवंत रेड्डी ने सोनिया गांधी से तेलंगाना से चुनाव लड़ने की अपील की है।
Sonia Gandhi: तेलंगाना के मुख्यमंत्री व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रेवंत रेड्डी ने सोमवार शाम दिल्ली में सोनिया गांधी से मुलाकात की। यह उनके आधिकारिक आवास पर शिष्टाचार भेंट थी। हालांकि, इस मुलाकात ने कई अटकलों को जन्म दे दिया है। जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने सोनिया गांधी से तेलंगाना से चुनाव लड़ने की अपील की है। सीएम रेड्डी ने सोनिया गांधी को यह भी बताया है कि तेलंगाना प्रदेश कमेटी ने पहले ही इसको लेकर एक प्रस्ताव पास कर लिया है, जिसमें सोनिया गांधी से तेलंगाना की किसी सीट से चुनाव लड़ने की अपील की गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीएम रेवंत रेड्डी ने सोनिया गांधी से कहा है कि तेलंगाना में उनकी छवि एक मां की तरह है। आंध्र प्रदेश से अलग राज्य का दर्जा देने के लिए यहां के लोग उन्हें अपनी मां की तरह मानते हैं। इसलिए वे राज्य की किसी सीट से चुनाव लड़ें। हालांकि, सोनिया गांधी ने कहा है कि वह सही समय आने पर लोकसभा चुनाव को लेकर फैसला लेंगी।
राज्यसभा भी जाने की अटकलें
बता दें, सोनिया गांधी के आगामी चुनाव लड़ने को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। कहा जा रहा है कि सोनिया गांधी को राज्यसभा भी भेजा जा सकता है। हालांकि, अभी तक इन खबरों की पुष्टि नहीं की गई है। बीते दिनों सोनिया गांधी को कर्नाटक से राज्यसभा भेजे जाने की खबरें सामने आई थीं, जिसका उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने खंडन किया था। इसके बाद हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस नेता प्रतिभा सिंह ने कहा था कि भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की खाली हो रही सीट से सोनिया गांधी या प्रियंका गांधी को राज्यसभा भेजा जा सकता है। हालांकि, कांग्रेस आलाकमान की ओर से अभी तक इस बारे में कुछ नहीं कहा गया है।
तेलंगाना में कांग्रेस की दो गारंटियां लागू
सीएम रेड्डी ने सोनिया गांधी से मुलाकात के दौरान बताया कि छह में से दो गारंटियों को प्रदेश में लागू कर दिया गया है। इसमें महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा और आरोग्यरी के तहत हेल्थ कवर को 5 लाख रुपये से बढ़ाकर 15 लाख रुपये तक किया जा चुका है। सरकार राज्य में 200 यूनिट मुफ्त बिजली ओर 500 रुपये में गैस सिलेंडर के वादे को पूरा करने के लिए भी तैयार है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
गृह, राजस्व और अर्बन डेवलपमेंट...महाराष्ट्र कैबिनेट में किसे मिल रहा कौन सा विभाग? सबकुछ हो तय! यहां देखें पूरी लिस्ट
अतुल सुभाष की आत्महत्या से छिड़ी बहस, तलाक के मामलों में पत्नी को मिलना चाहिए कितना गुजारा भत्ता? सुप्रीम कोर्ट ने बताईं 8 शर्तें
आतंकवाद फैलाने के मामले में NIA की 19 जगहों पर छापेमारी...आतंकी कमरूज जमान को आजीवन कारावास
Jammu-Kashmir: पुंछ में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सेना ने बॉर्डर से पाकिस्तानी युवक को दबोचा
प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट के समर्थन उतरे कई नौकरशाह, दाखिल की याचिकाएं; आज सुप्रीम कोर्ट में होनी है अहम सुनवाई
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited