क्या सुनीता केजरीवाल होंगी दिल्ली की अगली मुख्यमंत्री? तीन प्रबल दावेदारों में केजरीवाल की पत्नी दिख रही सबसे आगे

अटकलें हैं कि दिल्ली विधानसभा चुनावों के मद्देनजर आप किसी दलित या मुस्लिम विधायक को मुख्यमंत्री पद के लिए आगे ला सकती है। दिल्ली में 12 सीट आरक्षित हैं और लगभग आधा दर्जन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में अल्पसंख्यक आबादी काफी अधिक है।

दिल्ली का अगला सीएम कौन (फोटो- AAP)

मुख्य बातें
  • मंगलवार को पार्टी विधायकों की बैठक में नए नाम पर मुहर
  • केजरीवाल की जगह लेने वालों में कई मंत्रियों पर अटकलें
  • सिसोदिया भी नहीं बनेंगे दिल्ली के सीएम

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अगले दो दिनों में इस्तीफा दे देंगे। अरविंद केजरीवाल के इस्तीफा देने की घोषणा के बाद से सबसे बड़ा सवाल ये उठ रहा है कि दिल्ली का अगली सीएम कौन होगा? कौन केजरीवाल की जगह लेगा। केजरीवाल की जगह लेने वालों में पहले सबसे बड़े दावेदार का नाम मनीष सिसोदिया था, लेकिन ये नाम पहले ही कैंसिल हो गया, अब दावेदारों की लिस्ट में अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल, मंत्री आतिशी, सौरभ भारद्वाज, गोपाल राय जैसे नेता शामिल दिख रहे हैं।

सुनीता केजरीवाल का नाम क्यों

सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री की पत्नी सुनीता केजरीवाल इस पद के लिए संभावित उम्मीदवार हो सकती हैं। आम आदमी पार्टी के एक पदाधिकारी ने कहा कि जब इस साल 21 मार्च को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मुख्यमंत्री को गिरफ्तार किया था, तब सुनीता केजरीवाल ने दिल्ली, गुजरात और हरियाणा में हाल के लोकसभा चुनावों के लिए पार्टी के प्रचार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। पार्टी के पदाधिकारी ने तर्क दिया कि वह भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) की एक पूर्व अधिकारी हैं, जो सरकार के कामकाज को भी समझती हैं।

End Of Feed