राजस्थान विधानसभा में होगा फ्लोर टेस्ट? कांग्रेस विधायकों के इस्तीफे के लेकर स्पीकर से मिले बीजेपी नेता

Rajasthan: मीडिया से बात करते हुए बीजेपी विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि कांग्रेस विधायकों ने स्वीकार किया था कि वे राजस्थान संकट के दौरान इस्तीफा दे रहे हैं, इसलिए एक निर्णय किया जाना चाहिए। साथ ही कहा कि इस मामले में विधानसभा अध्यक्ष को अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए।

बीजेपी विधायक रामलाल शर्मा।

मुख्य बातें
  1. कांग्रेस विधायकों के इस्तीफे के लेकर स्पीकर से मिले बीजेपी नेता
  2. मामले में विधानसभा अध्यक्ष को अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए- बीजेपी
  3. राजस्थान विधानसभा में होगा फ्लोर टेस्ट?

Rajasthan: भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार को राजस्थान के स्पीकर सीपी जोशी (CP Joshi) से मुलाकात कर कांग्रेस विधायकों (Congress MLAs) के इस्तीफे स्वीकार करने का अनुरोध किया। सचिन पायलट (Sachin Pilot) को राज्य का नया मुख्यमंत्री नामित किए जाने की संभावना के चलते पिछले महीने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गुट के कांग्रेस के कई विधायकों ने इस्तीफा दिया था। बीजेपी का एक प्रतिनिधिमंडल जयपुर में विधानसभा अध्यक्ष के आवास पर पहुंचा और उनके साथ एक घंटे तक चर्चा की।

विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी से मिले बीजेपी नेता

End Of Feed