मिस्टर विंस्टन चर्चिल के 75 साल पुराने में कमेंट में नहीं है दम, ब्रिटेन में अब 'सुनक' राज

ग्रेट ब्रिटेन के पीएम रहे विंस्टन चर्चिल की भारतीयों के प्रति नफरत जगजाहिर थी। उनका स्पष्ट मानना था कि एशियाई लोगों में क्षमता और योग्यता दोनों का अभाव होता है।

ऋषि सुनक अब ग्रेट ब्रिटेन के पीएम

भारत में जब ब्रिटिश शासन था तो उस समय इंग्लैंड के एक पीएम हुआ करते थे विंस्टन चर्चि। चर्चिल के बारे में कहा जाता है कि वो ऐसे पीएम थे जो भारत और भारतीयों के प्रति हद से अधिक नफरत रखते थे। चर्चिल का मानना था कि भारतीयों में योग्यता और क्षमता दोनों की कमी है। लेकिन 75 साल बाद किसे पता था कि जिन भारतीयों के बारे में चर्चिल की राय इतनी खराब थी वो गलत साबित हो जाएंगे। भारतीय उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने एक ट्वीट शेयर किया है। 1947 में भारतीय स्वतंत्रता के शिखर पर, विंस्टन चर्चिल ने कथित तौर पर कहा था, "... सभी भारतीय नेता निम्न क्षमता वाले और स्ट्रॉ के आदमी होंगे।आज, अपनी स्वतंत्रता के 75वें वर्ष के दौरान, हम भारतीय मूल के एक व्यक्ति को यूके के प्रधानमंत्री के रूप में अभिषिक्त होते हुए देखने के लिए तैयार हैं। जिन्दगी गुलजार है।

महिंद्रा के विचार को साझा करते हुए एशिया के सबसे अमीर बैंकर उदय कोटक ने कहा कि जो मायने रखता है वह है पदार्थ के साथ नेता। "अच्छा कहा आनंद। राष्ट्रों की नियति को बदलने के लिए केवल नस्ल या पंथ ही नहीं, बल्कि ऐसा नेता जिसमें काबिलियत हो। महत्वपूर्ण मोड़ पर यूके का नेतृत्व करने वाले ऋषि सुनक को शुभकामना।

End Of Feed