संसद का शीतकालीन सत्र: किन मुद्दों और विधयकों पर होगी चर्चा? जानें खास बातें

Parliament Winter Session 2023 : संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले कहा है कि सरकार सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार है, विपक्ष माहौल सुनिश्चित करे। संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरू होगा। सत्र से पहले शनिवार को सर्वदलीय बैठक की गई।

संसद के शीतकालीन सत्र में क्या होगा खास?

Sansad Satra News: संसद के शीतकालीन सत्र से पहले सरकार ने शनिवार को कहा कि वह सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार है लेकिन विपक्ष को भी यह सुनिश्चित करना होगा कि सदन में चर्चा के लिए पूरा माहौल बने और कहीं कोई व्यवधान न हो। संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरू होगा। इससे पहले राजनीतिक दलों के नेताओं ने शीतकालीन सत्र के एजेंडे पर चर्चा के लिए शनिवार को बैठक की।

विपक्ष की मांग, 'इन मुद्दों पर की जाए चर्चा'

सर्वदलीय बैठक के दौरान विपक्षी नेताओं ने पुराने आपराधिक कानूनों के स्थान पर लाए जा रहे तीन विधेयकों के अंग्रेजी में नाम, मंहगाई, जांच एजेंसियों के 'दुरुपयोग' और मणिपुर पर चर्चा की मांग की। संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने पत्रकारों से कहा कि बैठक में सरकार ने आश्वासन दिया कि वह सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार है। हालांकि उन्होंने कहा कि लेकिन विपक्ष को भी यह सुनिश्चित करना होगा कि सदन में चर्चा के लिए पूरा माहौल बने और कहीं कोई व्यवधान न हो।

विपक्ष के सुझावों पर सरकार का क्या है रुख?

केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने कहा कि सरकार रचनात्मक चर्चा के लिए पूरी तरह तैयार है और उसने विपक्ष से सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से संचालित होने देने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने विपक्ष के सुझावों को सकारात्मक रूप से लिया है। जोशी ने बताया कि 19 विधेयक और दो वित्तीय विषय विचाराधीन हैं।

End Of Feed