इन 222 लोगों के सहारे हमास दे रहा है इजराइल को चुनौती, चाह कर भी गाजा में जमीनी कार्रवाई नहीं कर पा रहे नेतन्याहू!

इजराइल-हमास संघर्ष सोमवार को लगातार 17वें दिन भी जारी रहा, इससे दोनों पक्षों में मरने वालों की संख्या 6,000 से अधिक हो गई है, जबकि हजारों अन्य घायल हुए हैं या अपने घरों से विस्थापित होने को मजबूर हुए हैं।

हमास ने 222 इजराइलियों को बंधक बनाया

हमास के इजराइल पर हमले के कई दिन बीत चुके हैं। इजराइल पलटवार भी कर रहा है, लेकिन हमास इसबार रूकता नहीं दिख रहा है। इजराइल जहां हवाई हमले कर रहा है, वहीं हमाज रॉकेटों की बारिश कर रहा है। हमास ने इस बार ऐसा काम किया है, जिसके कारण इजराइल जमीनी हमला कर नहीं पा रहा है। हमास सिर्फ 222 लोगों के सहारे इस जंग में इजराइल पर अभी तक बढ़त बनाए हुए है।

कौन हैं ये 222 लोग

दरअसल जब हमास ने इस बार इजराइल पर हमला बोला था, तब उसने लोगों को तो मारा ही, साथ ही सैकड़ों लोगों का अपहरण भी कर लिया था। अब इजरायल डिफेंस फोर्सेज ने सोमवार को कहा कि हमास ने 7 अक्टूबर को यहूदी राष्ट्र के खिलाफ घातक हमले के दौरान 222 लोगों का अपहरण किया था। इजरायली अधिकारियों के अनुसार, हमास ने बड़े पैमाने पर घुसपैठ के दौरान नागरिकों और सैनिकों सहित 1,400 से अधिक लोगों को मार डाला था।
End Of Feed