दोस्त ने महिला को चेन से बांधा, ब्लेड से काटा और फिर जिंदा जला दिया...चेन्नई में दिल दहलाने वाली वारदात

Chennai Crime: पुलिस ने बताया कि जन्मदिन का सरप्राइज देने के बहाने आरोपी नंदिनी को एक सुनसान जगह पर ले गया और उस पर हमला कर दिया।

crime-

चेन्नई में महिला की हत्या

Chennai Crime: चेन्नई में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। पुलिस ने कहा कि यहां एक 24 वर्षीय आईटी पेशेवर महिला को उसके बचपन के दोस्त, एक ट्रांस व्यक्ति ने उसके जन्मदिन पर चेन्नई के बाहरी इलाके में जंजीरों से बांध दिया, ब्लेड से काटा और जिंदा जला दिया। शनिवार की देर रात आग लगाने से पहले पीड़िता नंदिनी को उसके दोस्त वेट्रिमारन उर्फ पंडी माहेश्वरी ने जंजीरों से बांध दिया था और उसकी कलाई, पैर और गर्दन को ब्लेड से काट दिया था। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

नंदिनी की दूसरों से करीबी पर आरोपी था नाराज

पुलिस ने कहा कि वेट्रीमारन, नंदिनी के अपने से दूर जाने और कथित तौर पर दूसरों के करीब आने से नाराज था। पुलिस ने बताया कि जन्मदिन का सरप्राइज देने के बहाने वह नंदिनी को एक सुनसान जगह पर ले गया और उस पर हमला कर दिया। स्थानीय लोगों को नंदिनी का अधजला शव मिला और उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

दोनों ने बचपन में साथ की थी पढ़ाई

नंदिनी को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसने दम तोड़ दिया। पुलिस के मुताबिक, नंदिनी और उसकी दोस्त वेट्रीमरन उर्फ पंडी माहेश्वरी मदुरै के मूल निवासी थे और 10वीं कक्षा तक एक साथ पढ़े थे। पुलिस ने कहा कि दोनों पिछले आठ महीने से थोरईपक्कम में एक आईटी कंपनी में काम कर रहे थे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

अमित कुमार मंडल author

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited