अग्निवीर प्रशिक्षण ले रही युवती ने नौसेना छात्रावास में की खुदकुशी, जांच में जुटी मुंबई पुलिस

एएनआई ने बताया कि मुंबई की मालवानी पुलिस ने एडीआर के तहत मामला दर्ज किया है और जांच शुरू कर दी है।

महिला ने की खुदकुशी

Agniveer Training: अग्निवीर प्रशिक्षण ले रही एक 20 वर्षीय महिला ने मुंबई में नौसेना छात्रावास में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। मुंबई पुलिस के मुताबिक, मृतका की पहचान अपर्णा नायर के रूप में हुई है। समाचार एजेंसी एएनआई ने एक अधिकारी के हवाले से कहा कि अपर्णा भारतीय नौसेना जहाज (आईएनएस) अटैक पर प्रशिक्षण ले रही थी। सूचना मिलने के तुरंत बाद महिला की जांच के लिए नेवी के डॉक्टरों को बुलाया गया। पुलिस ने बताया कि महिला की जांच करने के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एएनआई ने बताया कि मुंबई की मालवानी पुलिस ने एडीआर के तहत मामला दर्ज किया है और जांच शुरू कर दी है।

क्या है अग्निवीर और अग्निपथ योजना

अग्निवीर शब्द अग्निपथ योजना के तहत भर्ती किए गए सैनिकों के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इस योजना की घोषणा 14 जून, 2022 को की गई थी। अग्निपथ योजना सेना में सेवा देने का एकमात्र तरीका है। योजना के तहत, सैनिक चार साल तक सेवा करते हैं, जिसमें छह महीने का प्रशिक्षण और 3.5 साल की तैनाती शामिल है। सेवानिवृत्ति के बाद वे सशस्त्र बलों में बने रहने के लिए आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि इस योजना का देशभर में काफी विरोध भी हुआ था।

End Of Feed