महिला आरक्षणः तुरंत लागू करो- विपक्ष की मांग, शाह ने राहुल-ओवैसी को लपेटा- वायनाड, हैदराबाद रिजर्व हो गया तब क्या करेंगे?

Women Reservation Bill: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बताया कि चुनाव के बाद जनगणना और डिलिमिटेशन तुरंत होगा। बहुत जल्द वह दिन भी आएगा, जब एक तिहाई माताएं-बहनें यहां बैठकर देश का भाग्य तय करेंगी।

rahul shah owaisi

कांग्रेस के राहुल गांधी, गृह मंत्री अमित शाह और एआईएमआईएम के असदुद्दीन ओवैसी। (फाइल)

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ ब्यूरो

Women Reservation Bill: महिला आरक्षण के मसले पर विपक्ष की मांग को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विरोधी दलों को घेरा है। उन्होंने कहा कि कुछ दलों के लिए महिला सशक्तीकरण सियासी एजेंडा हो सकता है। यह कुछ दलों के लिए चुनाव जीतने का हथियार हो सकता है, मगर भाजपा और नेता नरेंद्र मोदी के लिए यह कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं बल्कि मान्यता का मुद्दा है। यह उनके लिए उनके स्वभाव और संस्कृति का मुद्दा है।

महिला आरक्षण बहाना, OBC हैं निशाना? बोले राहुल गांधी- 90 सचिवों में सिर्फ तीन ओबीसी, यह तो अपमान

केरल के वायनाड से कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी और बाकी विपक्षी दलों की ओर से इसे तुरंत लागू करने की मांग के जवाब में वह आगे बोले- भारतीय चुनाव प्रक्रिया को निर्धारित करने में डिलिमिटेशन कमीशन की महत्वपूर्ण भूमिका होती है, जिसकी अध्यक्षता सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज करते हैं। चुनाव आयोग, बाकी संस्थाएं और सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी इसमें होते हैं।

बकौल शाह, "अब एक तिहाई सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित करनी है तो वह कौन तय करेगा? ये (विपक्षी दल) कह रहे हैं तुरंत करो, मतलब हम करें और वायनाड (राहुल का संसदीय क्षेत्र) रिजर्व हो गया तो क्या करोगे...तब कहेंगे राजनीतिक कारणों से कर दिया।"

गांधी पर उन्होंने आगे कहा- देश को सेक्रेटरी नहीं सरकार और यह संसद चलाती है। राहुल गांधी सरकार में ओबीसी मंत्रियों की संख्या देख लें। भाजपा के ओबीसी सांसदों और विधायकों की संख्या देख लें। महिला आरक्षण बिल लाने का यह पांचवां प्रयास है। आखिर क्या कारण रहा कि पहले चार बार जब इस बिल को लाने की कोशिश की गई तब यह पास नहीं हो पाया?

यही नहीं, उन्होंने एआईएमआईएम के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी को भी निशाने पर लिया और दो टूक पूछा- हैदराबाद रिज़र्व हो गया तो ओवैसी साहब क्या कहेंगे? ऐसे में यह अच्छा होगा कि डिलिमिटेशन कमीशन सभी राज्यों में जाकर ओपन हियरिंग के बाद पारदर्शी तरीके से यह तय करे कि कौन सी सीटें रिज़र्व की जाएं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

अभिषेक गुप्ता author

छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited