महिला आरक्षणः तुरंत लागू करो- विपक्ष की मांग, शाह ने राहुल-ओवैसी को लपेटा- वायनाड, हैदराबाद रिजर्व हो गया तब क्या करेंगे?

Women Reservation Bill: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बताया कि चुनाव के बाद जनगणना और डिलिमिटेशन तुरंत होगा। बहुत जल्द वह दिन भी आएगा, जब एक तिहाई माताएं-बहनें यहां बैठकर देश का भाग्य तय करेंगी।

कांग्रेस के राहुल गांधी, गृह मंत्री अमित शाह और एआईएमआईएम के असदुद्दीन ओवैसी। (फाइल)

Women Reservation Bill: महिला आरक्षण के मसले पर विपक्ष की मांग को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विरोधी दलों को घेरा है। उन्होंने कहा कि कुछ दलों के लिए महिला सशक्तीकरण सियासी एजेंडा हो सकता है। यह कुछ दलों के लिए चुनाव जीतने का हथियार हो सकता है, मगर भाजपा और नेता नरेंद्र मोदी के लिए यह कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं बल्कि मान्यता का मुद्दा है। यह उनके लिए उनके स्वभाव और संस्कृति का मुद्दा है।

केरल के वायनाड से कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी और बाकी विपक्षी दलों की ओर से इसे तुरंत लागू करने की मांग के जवाब में वह आगे बोले- भारतीय चुनाव प्रक्रिया को निर्धारित करने में डिलिमिटेशन कमीशन की महत्वपूर्ण भूमिका होती है, जिसकी अध्यक्षता सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज करते हैं। चुनाव आयोग, बाकी संस्थाएं और सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी इसमें होते हैं।

बकौल शाह, "अब एक तिहाई सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित करनी है तो वह कौन तय करेगा? ये (विपक्षी दल) कह रहे हैं तुरंत करो, मतलब हम करें और वायनाड (राहुल का संसदीय क्षेत्र) रिजर्व हो गया तो क्या करोगे...तब कहेंगे राजनीतिक कारणों से कर दिया।"

End Of Feed