#SafeHer: मॉडर्न गैजेट से कैसे करें अपनी सुरक्षा, आपके काम आएंगे ये टिप्स

आज के दौर में अपनी सुरक्षा के प्रति खुद जागरूक रहना बेहद जरूरी है और इसके लिए महिलाओं को आधुनिक तकनीक का भी सहारा लेना चाहिए। ऐसे ही कुछ टिप्स आपको बता रहे हैं।

गैजेट से करें सुरक्षा

Women Safety Through Modern Electronic Gadgets: कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या के मामले ने महिलाओं के सुरक्षा के मुद्दे पर पूरे देश को सचेत कर दिया है। इस घटना की गूंज देश-दुनिया में है। जब अस्पताल जैसी जगह पर भी महिलाओं को सुरक्षा नहीं मिल रही है, तो मौजूदा हालात बारे में आसानी से अंदाजा लगाया जा सकता है। आज के दौर में अपनी सुरक्षा के प्रति खुद जागरूक रहना बेहद जरूरी है और इसके लिए महिलाओं को आधुनिक तकनीक का भी सहारा लेना चाहिए। ऐसे ही कुछ टिप्स आपको बता रहे हैं।

लोकेशन की जानकारी दें

स्मार्टफोन आपकी सुरक्षा में एक प्रमुख डिवाइस साबित हो सकता है। इसकी मदद से आप अपनी सुरक्षा सुनिश्चित कर सकते हैं। एक स्मार्टफोन न केवल फोटो लेने, मैसेज भेजने और समाचार साझा करने के लिए एक बेहतरीन डिवाइस है, बल्कि बेहतरीन जीवनरक्षक भी है। अधिकांश स्मार्टफोन में बेहतरीन आपातकालीन सुविधा होती है जो मुश्किल वक्त में आपके काम आ सकती है। इससे आप अपनी संपर्क सूची में किसी को भी अपना लोकेशन पिंग कर सकते हैं। इस सुविधा को सेटअप करना आसान है और अगर आप खुद को किसी मुश्किल में घिरा पाती हैं तो लोकेशन पिंग होने से दूसरे व्यक्ति को इसका पता चल जाएगा जिसे आपने पिंग किया है।

कैसा हो सेल्फ डिफेंस डिवाइस

जब सेल्फ डिफेंस डिवाइस चुनने की बात आती है, तो यह ऐसा हो जाना चाहिए जिसे आपके लिए सबसे अधिक आरामदायक हो। फोन के अलावा अलार्म, सुरक्षा सीटी भी आपके काम आ सकती है। जब भी सफर पर जा रहे हों तो जहां से किसी वाहन में चढ़ें तो उसका नंबर और आस-पास की तस्वीरें अपने परिजनों-दोस्तों को जरूर भेजें। इसके अलावा बाहर जाते समय काली मिर्च स्प्रे, मिनी टॉर्च जैसी चीजें लेना जाना भी सही रहेगा। हमेशा अपने फोन की बैटरी चार्ज रखें। साथ में एक एक्स्ट्रा चार्जर रखें।
End Of Feed