#Safe Her: महिलाएं इन बातों का जरूर रखें ख्याल, अपनी सुरक्षा के लिए अपनाएं ये टिप्स

Women Safety Tips: अगर आप भी एक वर्किंग वुमेन हैं या फिर किसी काम के चलते देर सवेर आपको घर से बाहर आना जाना पड़ता है, तो ये खबर आपके लिए है। आपको अपनी सुरक्षा के लिए कुछ जरूरी टिप्स अपनाने चाहिए। क्योंकि आज के दौर में जुर्म करने वालों की हिम्मत बढ़ती जा रही है, ऐसे में महिलाएं अपनी सेफ्टी के लिए ये खास टिप्स अपना सकती हैं।

महिला सुरक्षा की मुहिम

Awareness for Women Safety: बेटियों और महिलाओं के साथ बदतमीजी करने और बेखौफ होकर जुर्म को अंजाम देने के मामले आए दिन सामने आते रहते हैं। क्या आप भी एक वर्किंग वुमेन हैं या किसी काम के चलते घर से बाहर जाती रहती हैं। तो आपको डरने की जरूरत नहीं है, लेकिन आपका सावधान रहना जरूरी है। कई बार वर्किंग वुमेन को ऑफिस के काम के चलते भी देर रात घर जाना पड़ता है, जरूरी काम के चलते अकेले घर से निकलना पड़ता है।

घबराएं मत, बल्कि खुद को तैयार रखें

यदि आप भी किन्हीं कारणों से रात में घर से निकलती हैं, तो ऐसी परिस्थितियों में घबरानें की जरूरत नहीं है। बल्कि हालात से निपटने के लिए खुद को तैयार रखना होगा। आपको कुछ सेफ्टी टिप्स के बारे में बताते हैं।
  • सुनसान रास्तों से ना जाने से बचें, कोशिश करें कि रात में अंजान रास्ते पर अकेले ना जाएं।
  • यदि आप रात में ऑफिस से निकल रही हैं, तो घर वालों को इसकी सूचना फोन करके दें।
  • अपने परिवार के किसी सदस्य को अपना लाइव लोकेशन शेयर कर दें।
  • कैब से ट्रेवल करती हैं तो घर वालों के साथ कैब ड्राइवर की डिटेल जरूर शेयर करें।
  • ऑफिस से निकलने से पहले अपने मोबाइल फोन को फुल चार्ज करना ना भूलें।
  • ड्राइवर यदि गलत रास्ते पर ले जा रहा हो तो उसे तुरंत टोके और पुलिस की सहायता लें।
  • रास्ते में कुछ भी अटपटा लगता है तो घबराएं मत, बल्कि शोर मचाकर लोगों को बुलाएं
  • खतरा महसूस होने पर वुमन हेल्पलाइन नंबर 1091 पर संपर्क करें और शिकायत करें।
End Of Feed