चुनाव में पंजाब सरकार के झूठे वादों को लेकर दिल्ली पहुंची महिलाओं ने किया केजरीवाल के घर का घेराव
शनिवार सुबह पंजाब से आई महिलाओं का कहना है कि पंजाब में भी चुनाव के समय आम आदमी पार्टी ने महिलाओं को 1000 रुपये महिला सम्मान राशि देने की घोषणा की थी लेकिन सरकार बनने के बाद अभी तक महिलाओं को वह राशि नहीं मिली है। पंजाब से आई महिलाओं ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल के घर का घेराव भी किया।



दिल्ली पहुंची महिलाओं ने किया केजरीवाल के घर का घेराव
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने जब से महिला सम्मान योजना की घोषणा की है, तभी से लगातार विपक्षी पार्टियों उनके लिए हमलावर हो गई हैं। केजरीवाल ने महिलाओं को फिलहाल 1,000 रुपये अभी देने और चुनाव जीतने के बाद उस रकम को 2,100 बढ़ा देने का वादा किया है।
केजरीवाल के इन दावों और वादों को झूठा बताया जा रहा है। इस मुद्दे को लेकर भाजपा लगातार अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधती दिखाई दे रही है। अब पंजाब से आई महिलाओं ने अरविंद केजरीवाल के घर का घेराव किया और जमकर नारेबाजी भी की।
'पंजाब सरकार ने चुनाव से पहले इनसे झूठे वादे किए थे'
इन महिलाओं का कहना है कि पंजाब सरकार ने चुनाव से पहले इनसे झूठे वादे किए थे कि इनको 1000 महीने के मिलेंगे, लेकिन अभी तक भी इनको पैसे नहीं मिले हैं। इन महिलाओं का यह भी कहना है कि यह लोग काफी परेशान हैं और इन्हें पंजाब सरकार से काफी उम्मीद थी। लेकिन जिस तरह से अभी तक इन्हें कोई पैसा नहीं मिला है उससे साफ है कि आम आदमी पार्टी सिर्फ वादे और दावे ही कर रही है।
ये भी पढ़ें- दिल्ली चुनाव: बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची, केजरीवाल के खिलाफ मैदान में उतरेंगे प्रवेश वर्मा
'उनके हक का पैसा उन्हें अरविंद केजरीवाल ही दिलवाएं'
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर प्रदर्शन कर रही इन महिलाओं का कहना है कि उनके हक का पैसा उन्हें अरविंद केजरीवाल ही दिलवाएं। इसके साथ-साथ इन महिलाओं ने अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान के नाम के हाय हाय के नारे भी लगाए हैं।
'आम आदमी पार्टी ने वादा किया था और फॉर्म भरवाएं थे '
पंजाब से आई मनप्रीत कौर ने बताया कि चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी ने वादा किया था और फॉर्म भरवाएं थे कि चुनाव के बाद सरकार बनते ही एक 1000 रुपये हर महीने महिलाओं के अकाउंट में आएंगे। लेकिन 3 साल बीत गए अभी तक एक पैसा महिलाओं के अकाउंट में नहीं आया है।
ये भी पढ़ें- Modi vs Kejriwal: पीएम मोदी के ‘‘शीशमहल’’ वाले तंज पर आया केजरीवाल के जवाब, जानें क्या बोले AAP के मुखिया
'युवा नशे के शिकार होते जा रहे हैं और सरकार कुछ नहीं कर रही है'
मनप्रीत कौर का कहना है कि पंजाब में नशे का बुरा हाल है। युवा नशे के शिकार होते जा रहे हैं और सरकार कुछ नहीं कर रही है। सरकार ने जो वादे महिलाओं से किए थे उसे भी सरकार पूरा नहीं कर रही है। मनप्रीत कौर का कहना है कि आम आदमी पार्टी के सबसे बड़ा नेता अरविंद केजरीवाल हैं और उन्होंने ही भगवंत मान को सीएम बनाया है। ऐसे में हम लोग अपनी मांग को लेकर अरविंद केजरीवाल के पास आए हैं ताकि वह हमारे हमारी परेशानियों को सुलझा सकें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनि...और देखें
संभल में ईद की नमाज को लेकर कड़ी चौकसी, पुलिस, पीएसी और RAF कर रही निगरानी
'आज लाल, गेरुआ एक हो गया' मोथाबाड़ी हिंसा पर तनाव के बीच CM ममता बनर्जी ने विपक्ष पर साधा निशाना
देशभर में ईद का जश्न शुरू, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, PM मोदी और CM योगी समेत तमाम नेताओं ने दी मुबारकबाद
'फालतू की बातें हैं' नवरात्रि के दौरान मीट बैन की चर्चा को लेकर आया चिराग पासवान बयान
PM Modi Private Secretary: कौन हैं निधि तिवारी, जो बनी हैं पीएम मोदी की प्राइवेट सेक्रेटरी
UP Board Result 2025: यूपी बोर्ड रिजल्ट अपडेट, रुक गई कॉपियों की जांच, जानें कब से होगी शुरू
Navratri 2025 Day 4 Maa Kushmanda Aarti, Katha: चैत्र नवरात्रि के चौथे दिन होती है मां कुष्मांडा की पूजा, यहां देखें मंत्र, कथा, पूजा विधि, आरती, भोग और शुभ रंग की जानकारी
अब और बढ़ेगा मेट्रो का दायरा, NCR वालों को मिलेगा फायदा, DMRC ने सरकार को भेजा 18 कॉरिडोर बनाने का प्रस्ताव
अपने ही अस्तित्व की निशानियों को मिटा रहा बांग्लादेश! सरकारी आदेश के बाद मुक्ति युद्ध के भित्तिचित्र को किया गया ध्वस्त
शाहजहांपुर में सड़क दुर्घटना: पिकअप वाहन ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, आइसक्रीम खाने गए चाचा-भतीजे की मौत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited